Youtube Subscription: यूट्यूब (YouTube) अपनी सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्रीमियम सर्विस (YouTube Premium) को बढ़ाने के लिए देने के लिए नए-नए तरीके खोजता रहता है. मल्टीपल (11 तक) अनस्किप करने वाले ऐड की टेस्टिंग भी इन्हीं तरीकों में शामिल है. यूट्यूब अपने यूजर्स को प्रीमियम सर्विस की ओर बढ़ाने के लिए अब एक नया पैंतरा आज़मा रहा है. जल्द ही यूट्यूब यूजर्स 4K क्वालिटी का लुफ्त नही ले पाएंगे, 4K में वीडियो देखने के लिए अब आपको पैसे खर्च करने होंगे, तभी आप इसका मज़ा ले सकते हैं.


बता दें कि यूट्यूब नॉन-प्रीमियम यूजर्स के लिए 4K वीडियो (4K Video) की सुविधा बंद करने की तैयारी में है. आने वाले समय में यूट्यूब पर 4K वीडियो देखनी है तो आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है. जानिए पूरा मामला-


4K वीडियो देखने के लगेंगे पैसे


TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, Twitter और Reddit पर कईं यूजर्स ने इस वीकेंड नोटिस किया है कि YouTube अपने नॉन-प्रीमियम यूजर्स को 4K में वीडियो स्ट्रीम करने के लिए अपने फ्री प्लान को सब्सक्रिप्शन प्लान (Youtube Premium) में अपग्रेड करने के लिए कह रहा है. एक ट्विटर यूजर Alvin ने इसका ट्वीट भी शेयर किया है.






इस स्क्रीनशॉट में 4K ऑप्शन अब एक छोटे बैनर के साथ आ रहा है, जिस पर प्रीमियम लिखा आ रहा है. बाकी 1440p (2K) और 1080p (FHD) ऑप्शंस सभी के लिए खुले हैं. फिलहाल यह साफ नहीं कि यह फीचर गूगल की यूट्यूब के साथ कोई टेस्टिंग है या फिर आने वाले समय में यूजर्स के लिए रोल इसे आउट किया जा सकता है.


इतनी है प्रीमियम सर्विस की कीमत


यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) के लिए यूजर्स को 129 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करना होता है. वहीं, इसका 3 महीने का प्लान 399 रुपये में तो सालाना वाला प्लान 1,290 रुपये में मिल जाता हैं. प्रीमियम सर्विस में यूजर्स को ऐड फ्री वीडियो, पिक्चर-इन-पिक्चर प्लेबैक और यूट्यूब प्रीमियम म्यूजिक जैसी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Google Translation: गूगल से ट्रांसलेट करने वालों को बड़ा झटका, कर दी अपनी सर्विस बंद!


YouTube Tips: बच्चे फोन में देखते हैं यूट्यूब वीडियो, सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे बंद करें Adult कॉन्टेंट