YouTube Shorts : यूट्यूब अपने शॉर्ट्स सेक्शन के लिए कई नए फीचर्स लेकर आ रही है. अब यूट्यूब अपने शॉर्ट्स में यूजर्स को वीडियो में 60 सेकंड लंबा म्यूजिक एड की सुविधा दे रहा है. जानकारी है कि यूट्यूब ने 2020 में अपना शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब लॉन्च किया था. 2020 से लेकर लगातार ही यूट्यूब TikTok को कड़ी टक्कर देने में लगी हुई है. इसके लिए कंपनी अपने यूजर्स के एक्पीरियंस को बेहतर बनाने का काम कर रही है. कंपनी शॉर्ट्स में व्यूवर्स और क्रिएटर्स दोनों के लिए कई फीचर्स जोड़ रही है.


60 सेकंड तक का म्यूजिक
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेटफॉर्म जल्द ही वीडियो क्रिएटर्स को उनके शॉर्ट्स में 60 सेकंड के कॉपीराइट म्यूजिक को इस्तेमाल करने की सुविधा देने जा रहा है. खबर है कि क्रिएटर्स जल्द ही अधिकांश ट्रैक्स के लिए 30 - 60 सेकंड तक का लाइसेंस वाला म्यूजिक इस्तेमाल कर पाएंगे. अब हमने अधिकांश की बात इसलिए की है, क्योंकि कुछ ट्रैक 15 सेकंड ब्रैकेट तक ही सीमित रहेंगे. लोगों का कहना है कि इस तरह गाने की सीमा बढ़ाकर यूट्यूब अधिक यूजर्स को अपनी शॉर्ट्स सर्विस की ओर आकर्षित कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने  कुछ यूजर्स के लिए इस नए फीचर को रोल आउट करना शुरू भी कर दिया है. आने वाले कुछ हफ्तों में कई iOS और एंड्रॉइड यूजर्स इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे.


लाइसेंस वाला म्यूजिक इस्तेमाल करने की सुविधा


जब यूट्यूब शॉर्ट्स को पेश किया गया तो शुरुआत में शॉर्ट्स में केवल 15 सेकंड के लिए लाइसेंस वाले म्यूजिक को इस्तेमाल करने की सुविधा दी थी. इसके बाद सितंबर के माह में कंपनी ने कहा कि प्लेटफॉर्म पहली बार कंटेंट क्रिएटर्स को लाइसेंस वाला म्यूजिक इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहा है. इसके चलते  क्रिएटर्स कॉपीराइट समस्याओं के बिना अपने वीडियो में लोकप्रिय म्यूजिक ट्रैक का इस्तेमाल कर पाएंगे. 


यूट्यूब और टिकटोक का डाटा


2021 में सितंबर के महीने में टिकटोक ने 1 बिलियन यूजर्स होने का दावा किया था. दूसरी तरफ, यूट्यूब शॉर्ट्स ने 2022 में जून महीने में प्रति माह 1.5 बिलियन से अधिक लॉग-इन यूजर्स होने का दावा किया था. इसके अलावा, यूट्यूब ने सितंबर में क्वालीफाइड क्रिएटर्स के लिए एक एड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम (Ad Revenuen sharing Program) अनाउंस किया था. असके तहत क्रिएटर्स को एड रेवन्यू में 45% कटौती दी जाती है. भले ही वे म्यूजिक का यूज करते हों या नहीं.


यह भी पढ़ें-


शाओमी और वनप्लस सहित कई बड़े ब्रांड्स करेंगे इस प्रोसेसर का इस्तेमाल, जानें डिटेल्स