YouTube Shorts Data : यूट्यूब शॉर्ट्स ने इन आंकड़ों के साथ तोड़ दिया टिकटॉक का रिकॉर्ड
YouTube Shorts : यूट्यूब शॉर्ट्स करीब 2 साल पहले लॉन्च किए गए थे. 2 साल के अंदर ही यूट्यूब शॉर्ट्स ने टिकटोक को पछाड़ दिया है.कंपनी के अनुसार, प्रतिमाह 150 करोड़ यूजर्स यूट्यूब शॉर्ट्स देख रहे हैं
![YouTube Shorts Data : यूट्यूब शॉर्ट्स ने इन आंकड़ों के साथ तोड़ दिया टिकटॉक का रिकॉर्ड youtube shorts broke tiktok's record with these figures YouTube Shorts Data : यूट्यूब शॉर्ट्स ने इन आंकड़ों के साथ तोड़ दिया टिकटॉक का रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/30aec7d2795df03751bc644e92a861ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
YouTube Shorts Data : करीब 2 साल पहले लॉन्च हुए यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) ने लोगो के बीच अपनी एक अलग ही जगह बना ली है.यूट्यूब ने टिकटोक की भांति ही अपने प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट विडियोज की शुरुआत की थी, जिनकी समय सीमा 30 सेकंड या 60 सेकंड होती है.यह नई शुरुआत करीब 2 साल पहले की गई थी.2 साल में ही यूट्यूब शॉर्ट्स बुलंदियों पर पहुंच चुका है.यूट्यूब ने बताया है कि इसके प्लेटफॉर्म पर हर महीने 1.5 बिलियन यानी 150 करोड़ यूजर्स यूट्यूब शॉर्ट्स देख रहे हैं.अब इसकी तुलना यदि टिकटॉक के पिछले आंकड़ों से की जाए, तो यूट्यूब शॉर्ट्स का आंकड़ा डेढ़ गुना अधिक है.
गैजेट 360 वेबसाइट के मुताबिक, चीन की इस टिकटॉक ऐप ने दावा किया था कि सितंबर 2021 में प्रतिमाह 1 बिलियन यूजर्स टिकटोक देखा. सितंबर 2021 के बाद से अब तक कंपनी ने कोई अपडेट नहीं जारी किया है. ऐसा माना जा रहा था कि 2022 में टिकटोक तब रिपोर्ट जारी करेगा जब उसके 1.5 बिलियन प्रतिमाह यूजर्स के आंकड़े को पार हो जाएंगे.अब इस बीच टिकटोक की कोई रिपोर्ट नहीं आई है, तो ऐसे में पिछली रिपोर्ट की तुलना में यूट्यूब ने टिकटोक यूजर्स के आंकड़े को पछाड़ दिया है.
2 साल पहले लॉन्च हुए यूट्यूब शॉर्ट्स
सितंबर 2020.यही वो महीना और साल था, जब यूट्यूब शॉर्ट्स को लॉन्च किया गया. उस समय यूट्यूब और फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा दोनो ने अपनी-अपने प्लेटफॉर्म पर 15 सेकंड, 30 सेकंड और 60 सेकंड वाली शॉर्ट फॉर्म वीडियो फॉर्मेट को जोड़ा था. दोनों ही कंपनियों ने पिछले साल के अंत में दावा किया था कि उन्होंने 1 अरब प्रतिमाह यूजर्स के आंकड़े को पर कर लिया है.
यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट अधिकारी नील मोहन ने कहा, "यूट्यूब शॉर्ट्स वास्तव में अब अपना कमाल दिखा रहा है. इसे हर महीने 1.5 मिलियन से अधिक लॉगइन यूजर्स देख रहे हैं."
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, अप्रैल में यूट्यूब शॉर्ट्स प्रति दिन औसतन 30 बिलियन बार देखा गया, जो 1 साल पहले की तुलना में चार गुना अधिक है. कंपनी ने इसे पुश करने के लिए पिछले साल 100 मिलियन डॉलर का फंड तैयार किया था. प्लेटफॉर्म ने इस फंड से शॉर्ट वीडियो क्रीएटर्स को हर महीने 10,000 डॉलर तक का पेमेंट किया है."
Hyundai Venue Facelift: 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ आ रही हुंडई की ये कार, यहां जाने कीमत और फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)