YouTube Shorts Monetization: अब YouTubers की होगी ज्यादा कमाई, Shorts पर भी लगेंगे Ads
YouTube Shorts Monetization: YouTube ने शॉर्ट वर्टिकल वीडियो के क्षेत्र TikTok के वर्चस्व को खत्म करने की एक और मुहिम शुरू कर दी है.
YouTube Shorts Monetization: YouTube ने पहले TikTok की तरह शॉर्ट वीडियोज (#Shorts) का चलन शुरू किया था. अब YouTube ने Shorts के मॉनेटाइजेशन की प्रोसेस भी शुरू कर दी है,यानी अब Shorts पर भी विज्ञापन लगाए जा सकेंगे, जिससे यूट्यूबर्स को और भी ज्यादा कमाई होगी. हालांकि YouTube ने पहले से ही Shorts के लिए Shorts Fund का ऐलान किया था. लेकिन इस सुविधा का लाभ बहुत कम यूट्यूबर्स को मिलता था. लेकिन YouTube की इस नई स्कीम का लाभ 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला हर यूट्यूबर्स को मिलेगा.
जहां एक ओर इंस्टाग्राम शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट के माध्यम से टिकटॉक को मात देने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में गूगल के स्वामित्व वाले YouTube ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए YouTube Partner Program का लाभ #Shorts के क्रिएटर्स को भी देने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूट्यूब जल्द ही पार्टनर प्रोग्राम को अपने शॉर्ट-फॉर्म वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट, Shorts के लिए शुरू कर देगा.
कुछ समय पहले, YouTube ने शॉर्ट्स के लिए क्रिएटर्स फंड की शुरुआत की थी, हालांकि, इसका लाभ बहुत कम क्रिएटर्स को मिला था. लेकिन, अब शॉर्ट्स में विज्ञापन आ रहे हैं. द न्यू यॉर्क टाइम्स ने पहली बार रिपोर्ट किया था, अगले साल की शुरुआत में, शॉर्ट्स YouTube पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होंगे.
1,000 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होगी
अगर पात्रता मानदंड की बात करें तो क्रिएटर्स को कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होती है और साल भर में 4,000 वॉच आवर कंप्लीट करना होगा. जिन क्रिएटर्स के शॉर्ट्स पर पिछले 3 महीने में 10 मिलियन व्यूज आए हैं, वो भी YouTube Partner Program के लिए आवेदन कर सकते हैं.
45-45-10 फीसदी की होगी हिस्सेदारी
इस साल की शुरुआत में, टिकटॉक ने भी क्रिएटर्स के लिए ऐड रेवेन्यू शेयरिंग की घोषणा की थी. YouTube पर Shorts पर आने वाले विज्ञापनों से जमा हुए रेवन्यू का 55 फीसदी हिस्सा YouTube रखेगा और 45 फीसदी क्रिएटर्स को दिया जाएगा. हालांकि YouTube की लॉन्ग वीडियोज के मामले में से ठीक उलटा है. वहीं इस 10 फीसदी एकस्ट्रा मनी के बारे में YouTube के एक अधिकारी अमजद हनीफ का कहना है कि ये 10 फीसदी हिस्सा उन लोगों को जाएगा, जिनका संगीत Shorts क्रिएटर्स, अपने Shorts में करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Safety Tips & Action Plan: अगर गलती से प्राइवेट वीडियो हो जाये वायरल, फटाफट लें ये एक्शन