YouTube Shots New Feature: आज के समय में YouTube सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. मेन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ साथ इसमें यूट्यूब शॉट्स का भी क्रेज बढ़ रहा है. काफी लोग इसे रोजाना इस्तेमाल करते हैं. क्रिएटर्स की सहूलियत के लिए यूट्यूब समय समय पर अपडेट भी देता रहता है. हाल ही में यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स सेक्शन को अपडेट किया है. यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो की ड्यूरेशन को बढ़ा दी है.
यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो की बढ़ाई ड्यूरेशन
यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो डालने वाले क्रिएटर्स को अब एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है. यूट्यूब ने शॉट्स वीडियो की टाइमिंग बढ़ा दी है. शॉर्ट्स क्रिएटर्स 15 अक्टूबर से एक मिनट की बजाए 3 मिनट तक वीडियो बना सकेंगे. यूट्यूब ने इसकी जानकारी ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में दी है. बता दें कि काफी समय से वीडियो क्रिएटर्स यूट्यूब से शॉर्ट्स की ड्यूरेशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स पर सरकार का बड़ा एक्शन! 1.7 करोड़ Sim Card बंद, इस वजह से कटा कनेक्शन
इन वीडियो पर ही अप्लाई होगा नया फीचर
यूट्यूब का यह लेटेस्ट अपडेट स्क्वायर या फिर टॉलर अस्पेक्ट रेशियो में बनाए गए वीडियो पर ही अप्लाई होगा. यूट्यूब शॉट्स पर क्रिएटर्स कम अंतराल का वीडियो शेयर करते हैं, जिससे उनके चैनल की रिच बेहतर हो सके. यहां तक कि क्रिएटर्स ऐड्स और प्रमोशन के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं.
जानें कितने दिन करना होगा इंतजार
इस फीचर का अपडेट 15 अक्टूबर को मिल सकता है. यानी अभी कुछ दिन क्रिएटर्स को और इंतजार करना पड़ेगा. वीडियो की ड्यूरेशन बढ़ाने के साथ ही फीड पर कमेंट का प्रीव्यू भी दिखाया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी कई और फीचर्स पर काम कर रही है, जिसमें क्लिप्स को ऐड करके रीमिक्स क्लिप्स बनाना शामिल है.
ये भी पढ़ें-