नई दिल्लीः भारत-चीन सीमा विवाद के साथ ही देश में चीनी एप टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. भारत में टिकटॉक के यूजरों की संख्या करोड़ों में है. जिसके बाद Instagram ने इन यूजरों को अपनी ओर खींचने के लिए Instagram रील्स को लॉन्च किया था. हाल ही में Google ने YouTube शॉर्ट्स को लॉन्च किया था. वहीं YouTube शॉर्ट्स ने भारत में लॉन्च होने वाले TikTok रिप्लेसमेंट के रूप में Instagram रील्स को पीछे छोड़ दिया है.


दरअसल YouTube से एक छोटा वीडियो फीचर YouTube शॉर्ट्स है, जो आपको 15 सेकंड के वीडियो शेयर करने की परमिशन देता है. Google ने भारत में YouTube शॉर्ट्स के शुरुआती बीटा में नई सुविधा शुरू की थी. TikTok के भारत में प्रतिबंधित होने के साथ, यह एक स्पष्ट कदम माना जा रहा है.


अपनी घोषणा में Google ने बताया कि इसमें एक नया कैमरा और कुछ सामान्य एडिटिंग टूल्स शामिल हैं जो अगले कुछ हफ्तों के दौरान समाप्त हो जाएंगे. YouTube शॉर्ट्स पर शेयर किए जाने वाले वीडियो 15 सेकंड तक के होते हैं, और इन्हें YouTube मुखपृष्ठ पर देखा जा सकता है. जिसे नए शॉर्ट्स शेल्फ के साथ-साथ YouTube ऐप के अन्य हिस्सों में भी देखा जाता है.


YouTube के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडंट क्रिस जाफ़ का कहना है कि भारत में Android उपयोगकर्ताओं के बाद विश्व के अन्य देशों के Android उपयोगकर्ताओं के लिए भी इसे लॉन्च किया जा सकता है. उनका कहना है कि इसमें कुछ नए फिचर्स और जोड़े जा सकते हैं.


इसे भी पढ़ेंः
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने की शांति की बात, कहा- हम भारत के साथ सहयोग को तैयार


भारत-चीन सीमा विवाद: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल संसद में दे सकते हैं बयान