क्रिएटर्स की होगी मौज, अब YouTube Shorts पर मिलेंगे ज्यादा व्यूज, होने जा रहा यह बदलाव
YouTube Shorts अपलोड करने वाले क्रिएटर्स की मौज होने वाली है. कंपनी ने व्यूज काउंट मैट्रिक्स बदलने का ऐलान किया है, जिसके बाद अब शॉर्ट्स पर पहले से ज्यादा व्यूज आएंगे.

YouTube पर Shorts पोस्ट करने वाले क्रिएटर्स की अब मौज होने वाली है. कंपनी ने यूट्यूब शॉर्ट्स पर व्यूज को काउंट करने के मैट्रिक्स को बदलने का ऐलान किया है. यह बदलाव 31 मार्च से लागू होने जा रहा है. कंपनी ने कहा कि इस बदलाव से क्रिएटर्स को बेहतर तरीके से यह जानने में मदद मिलेगी कि उनके शॉर्ट्स कैसे चल रहे हैं. बदलाव लागू होने के बाद क्रिएटर्स के व्यूज की संख्या बढ़नी तय मानी जा रही है.
31 मार्च से लागू होगा यह बदलाव
यूट्यूब ने बताया कि अब वह यह काउंट करेगी कि किसी क्रिएटर्स को शॉर्ट्स को कितनी बार प्ले या रिप्ले किया गया. अब व्यूज काउंट करने के लिए पहले की तरह सेकंड्स निर्धारित नहीं होंगी. इसका मतलब है कि पहले जहां शॉर्ट्स पर व्यूज काउंट करने के लिए तय सेकंड्स तक इसे देखना जरूरी होता था. अब ऐसा नहीं होगा. इसका मतलब यह है कि काउंट करने का तरीका बदलने के बाद अब शॉर्ट्स पर व्यूज की संख्या बढ़ जाएगी. इस अपडेट के बाद यूट्यूब शॉर्ट्स पर भी इंस्टाग्राम रील्स और टिकटॉक की तरह व्यूज काउंट होंगे.
क्या आमदनी पर भी पड़ेगा असर?
इस फैसले का क्रिएटर्स की आमदनी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यूट्यूब ने साफ कर दिया है कि इस अपडेट के बाद यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम या कमाई पर कोई असर नहीं होगा. मॉनेटाइजेशन और प्रोग्राम क्वालिफिकेशन के लिए अभी पहले वाला क्राइटेरिया लागू रहेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिएटर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने यह बदलाव किया है. इसकी मदद से क्रिएटर्स अपने कंटेट की रीच का अंदाजा लगा सकेंगे और उसी हिसाब से अपने कंटेट में सुधार या बदलाव कर पाएंगे. क्रिएटर्स के पास अब भी पुराना व्यूज मैट्रिक्स देखने का ऑप्शन रहेगा और वो यूट्यूब एनालिटिक्स के एडवांस्ड मोड में जाकर इसे देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Elon Musk बोले- दुनिया में किसी के पास भी नहीं रहेगा काम, AI को लेकर कर दी यह बड़ी भविष्यवाणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

