Youtube Shorts New Feature : यूट्यूब शॉर्ट्स पर अब अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर सकेंगे वीडियो, जल्द मिलेगा वॉयसओवर फीचर
Youtube Shorts Latest Update : यूट्यूब अपने शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है. इसके तहत अब आप शॉर्ट वीडियो बनाते वक्त वॉयसओवर भी कर सकेंगे. यह फीचर जल्द रिलीज होगा.
Youtube Shorts Working on New Feature : शॉर्ट्स वीडियो (Short Video) के बढ़ते मार्केट को देखते हुए अब यूट्यूब (Youtube) ने भी अपनी पूरी ताकत इस सेक्टर में झोंक दी है. इसी कड़ी में कंपनी यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) पर लगातार कुछ न कुछ काम कर रही है. अभी इस ऐप पर क्रिएटर्स को 60 सेकेंड तक का वीडियो क्लिप (Video Clip) बना सकते हैं. इस ऐप में वीडियो बनाने के बाद आपको टेक्स्ट जोड़ने, ऑटोमैटिक कैप्शन व कुछ अन्य फीचर्स मिलते हैं, लेकिन जल्द ही आपको इस प्लेटफॉर्म पर एक कमाल का फीचर मिलने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही वॉयसओवर (VoiceOver) नाम से एक फीचर रिलीज करेगी. अभी इस पर काम चल रहा है. आइए जानते हैं इस फीचर में क्या होगा खास.
कैसे काम करेगा फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब (Youtube) के अगले अपडेट में आपको ये सुविधा मिलने लगेगी. यानी कोई भी कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो (Shorts Video) बनाने के दौरान अपना वॉयसओवर यानी फ्रेश वॉयस को बोलकर वीडियो बना सकता है. अभी वीडियो (Video) बनाने के दौरान हम यूट्यूब की लाइब्रेरी के ऑडियो का इस्तेमाल करने का ही ऑप्शन मिलता है, लेकिन नया फीचर आने के बाद स्थिति बदल जाएगी. आप अपने हिसाब से बोलकर वीडियो बना सकेंगे. यानी वॉयसओवर फीचर आपको एक अलग अनुभव देगा.
ये भी पढ़ें : Pegasus Spyware : आपके व्हाट्सऐप को भी हैक कर सकता है पेगासस स्पाईवेयर, जानिए कैसे करता है काम
यूट्यूब शॉर्ट्स दे रहा कमाई का मौका
बता दें कि अपने साथ ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) कमाई का भी मौका दे रहा है. कंपनी ने क्रिएटर्स के लिए 2021 में 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 735 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की थी. यह फंड इस साल अच्छा कंटेंट बनाने वालों को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Jio vs Airtel vs Vi: रोज डेटा और कॉलिंग वाले सबसे सस्ते प्लान, कीमत 149 रुपये से शुरू