YouTube Sleep Timer Feature : YouTube दुनिया का एक बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. करोड़ो यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं. कंपनी भी यूजर को बेहतरीन एक्सपिरियंस देने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स पेश करता रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने यूजर्स के लिए 'स्लीप टाइमर' नाम के फीचर्स का टेस्ट कर रहा है. असल में कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स वीडियो देखते-देखते सो जाते हैं और वीडियो चलता रहता है. इसी को देखते हुए नए फीचर पर कंपनी की तरफ से टेस्ट चल रहा है. फिलहाल के लिए फीचर अभी सिर्फ यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है.


इस फीचर में यूजर्स के वीडियो देखते-देखते अगर सो जाते हैं तो वीडियो अपने आप बंद हो जाएगा. इसके अलावा कंपनी कंटेट क्रिएटर्स के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) टूल भी टेस्ट कर रहा है. इसमें कंटेट क्रिएटर्स टेक्स्ट लिखकर ही वीडियो की आउटलाइन तैयार कर सकेंगे और वीडियो का नाम और थंबनेल के सुझाव भी ले सकेंगे. 


कैसे काम करेगा Sleep Timer फीचर-


अगर हम YouTube के नए फीचर की बात करें तो इसको यूज करने के लिए यूजर को अपने अकाउंट से लॉग इन करना होगा.
इसके बाद फोन या कंप्यूटर पर YouTube ऐप खोलना होगा.
फिर वीडियो प्ले करते समय सेटिंग्स में जाकर स्लीप टाइमर ऑप्शन ओपेन करना होगा. 
ओपेन करने के बाद वहां पर 10 मिनट, 15 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट आदि ऑप्शन्स दिखाई देंगे.
यूजर अपनी सहुलियत के अनुसार इनमें से कोई भी ऑप्शन चुन सकता है.


प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर


Sleep Timer अभी एक्सपेरिमेंटल फीचर है, जिसे अभी सिर्फ प्रीमियम यूजर्स ही यूज कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सेटिंग्स में जाकर एक्सपेरिमेंटल फीचर्स को मैन्युअली ऑन करना होगा. इसके बाद ट्राई एक्सपेरिमेंटल न्यू फीचर्स पर जाना होगा.  यूजर इस फीचर का यूज सिर्फ 2 सितंबर तक कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें-


अब फ्री में बना सकेंगे AI इमेज, ChatGPT को मिला बड़ा अपडेट, जानें तरीका