नई दिल्ली: इस वक्त लॉकडाउन में आप अपने घरों में बंद होंगे तो आपके पास मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन YouTube ही होगा. क्या आपको पता आज YouTube 15 साल का हो गया है. जी हां...आज ही के दिन साल 2005 में यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था. यह वीडियो काफी वायरल हुआ था.


YouTube पर पहला वीडियो डालने वाला शख्स इसी कंपनी का को-फाउंडर जावेद करीम था. आप भी इस वीडियो को देखिए..इस वीडियो में जावेद सैन डियागो, कैलिफोर्निया के एक ज़ू में दिखाई दे रहे हैं.


इस पहले वीडियो का शीर्षक 'Me at the Zoo' था. 9 करोड़ से अधिक बार देखें गए इस वीडियो में जावेद सैन डिएगो शहर के एक चिड़ियाघर में हैं और जानवरों की बात कर रहे हैं.



नवंबर, 2006 में टेक दिग्गज गूगल ने 1.65 बिलियन अमेरिका डॉलर में इस साइट को खरीद लिया. यूट्यूब का इस्तेमाल 88 देशों और 76 भाषाओं में किया जा सकता है.