YouTube Video Like Scam : क्या आपको हाल ही में कोई ऐसा वॉट्सएप मैसेज मिला है, जिसमें दावा किया गया हो कि आप केवल YouTube वीडियो को लाइक करके पैसे कमा सकते हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो हम आपको एक ही सलाह देना चाहेंगे कि इस मैसेज का रिप्लाई बिलकुल न करें. यह मैसेज एक बड़े स्कैम का हिस्सा है. इस स्कैम में स्कैमर्स यूजर्स ओं को आसानी से पैसा कमाने का वादा करके लुभाते हैं और फिर उन्हें ठग लेते हैं. यह स्कैम कई यूजर्स के साथ हो चुका है. पुलिस के सामने इस तरह के कई मामले आए हैं. 


स्कैमर्स यूजर्स को कैसे लुभाते हैं?


साइबर अपराधी इस स्कैम को अंजाम देने के लिए वॉट्सएप और टेलीग्राम जैसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. वे यूजर्स को एक अज्ञात नंबर से मैसेज भेजते हैं. स्कैममर्स यूजर्स को YouTube पर कुछ वीडियो लाइक करने के लिए कहते हैं. वे कहते हैं कि 50 रुपये प्रति 'लाइक' की पेमेंट यूजर्स को की जाएगी. यूजर्स को वीडियो को लाइक करने और उसके स्क्रीनशॉट को वॉट्सएप पर शेयर करने के लिए कहा जाता है.


स्कैमर्स ने यह किया फर्स्ट टेक्स्ट


जब एबीपी से जुड़े एक शख्स को यह मैसेज मिला, तो हमने स्कैमर्स के साथ बातचीत की. हमने बातचीत इसलिए की, जिससे पता लगाया जा सकते कि स्कैम कैसे होता है. एबीपी के एक व्यक्ति को '+7' प्रीफिक्स वाले एक नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ, जो कि भारत का नंबर नहीं है. एबीपी से जुड़े एक शख्स को मैसेज मिला, "क्या मैं आपके समय का एक मिनट ले सकती हूं?"




हम आपको सलाह देंगे कि अगर आपको विदेशी कोड वाले अज्ञात नंबरों से ऐसे टेक्स्ट मिलता है, तो नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें. इसके साथ ही, संभव हो, तो अपनी लोकल पुलिस की साइबर अपराध यूनिट के पास भी ऐसे केस की शिकायत करें.




स्कैमर्स ने आगे कहा कि आपको कुछ वीडियो को लाइक करना है, जिससे आप 150 से लेकर 1500 रुपये प्रतिदिन तक की कमाई कर सकते हैं. वीडियो को लाइक किया गया है या नहीं, यह साबित करने के किए स्क्रीनशॉट मांगा गया. लाइक किए गए YouTube वीडियो के स्क्रीनशॉट साझा करने के बाद, टेलीग्राम डाउनलोड करने और "रिसेप्शनिस्ट" से बात करने के लिए कहा गया. स्कैमर ने कहा कि ऐसा करने के बाद ही, पेमेंट मिल सकेगा. बता दें कि कई केस में, यूजर्स को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा जाता है जिनमें पहले से ही कई सदस्य होते हैं. 




एक्जीक्यूटिव यूजर्स से मांगता है पैसे


यहां यूजर्स को एक एक्जीक्यूटिव - या एक "रिसेप्शनिस्ट" के संपर्क में रखा जाता है, जो यूजर्स को एक निश्चित राशि का भुगतान करने के लिए कहता है. एक्जीक्यूटिव यूजर्स से कहता है कि अगर वे एक निश्चित राशि का भुगतान करेंगे तो बदले में उन्हें एक बड़ी राशि की पेमेंट मिलेगी. यदि यूजर्स मांगी गई राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो वह कमाई गई राशि वापस ले ली जाती है और स्कैमर्स और भी अधिक पैसे मांगते हैं. वे यूजर्स को डराते हैं. ऐसा दिखाते हैं कि यूजर्स से गलती हुई है और अब उन्हें पैसे वापस लेने के लिए पेमेंट करनी पड़ेगी. ऐसे स्कैम से आपको तुरंत बेहद सावधान हो जाने की जरूरत है. 
 
यह भी पढ़ें - Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग डिटेल आई सामने, इस दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च