नई दिल्ली: गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी YouTube अपने मोबाइल ऐप में TikTok जैसी सुविधा वाले एक खास फीचर पर काम कर रहा है. यू ट्यूब shorts के नाम से खास वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसमें यूजर्स को टिकटोक की तरह शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करने की सुविधा मिलेगी.


9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक YouTube शॉर्ट्स के लिए Google के स्वामित्व वाली कंपनी YouTube के लाइसेंस प्राप्त म्यूजिक और सॉन्ग क्रिएट करने की अनुमति देगी. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि यूट्यूब इस वीडियो की कितना ड्यूरेशन रखेगा. TikTok पर 15 से 60 सेंकेड के वीडियो बनाए जाते हैं.


YouTube शॉर्ट्स एंड्रॉइड और iOS के लिए मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा. YouTube का अभी तक डेस्कटॉप ऐप के लिए इसे जारी करने का कोई घोषणा नहीं की गई है. यूट्यूब शॉर्ट्स का मुकाबला टिकटोक से होगा.


हालांकि यह पहला फीचर नहीं है जिसे YouTube शुरू कर रहा है. YouTube ने 2018 में अपने इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसी स्टोरीज़ को वापस लॉन्च किया था. 10,000 से अधिक ग्राहकों के साथ YouTube सब्सक्राइबर्स स्टोरीज अपलोड कर सकते हैं, लेकिन YouTube कहानियां इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की तुलना में एक सप्ताह तक चलती हैं. इस साल के आखिर में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


एक साथ दो स्मार्टफोन में चलेगा एक whatsapp अकाउंट, जानें क्या है ट्रिक
Lockdown: ये वेबसाइट बताएगी आपके नजदीक कौन सा स्टोर खुला है, जानें कैसे करें इस्तेमाल