YouTube ने ऑनलाइन गैंबलिंग कंटेट के खिलाफ नियम कड़े कर दिए हैं. 19 मार्च से कंपनी के नए नियम लागू होने जा रहे हैं. इसके बाद उन क्रिएटर्स के अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाएंगे, जो अनसर्टिफाईड गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट को प्रमोट करते हैं. इसके साथ उन क्रिएटर्स के खिलाफ भी सख्ती बरती जाएग, जो अपने कंटेट में ऐसी गैंबलिंग सर्विस या ऐप्स का लोगो दिखाते हैं, जिसे गूगल ने अप्रूव नहीं किया है. अगले हफ्ते से ये नियम लागू हो जाएंगे. 


इसलिए उठाया जा रहा यह कदम


कंपनी ने इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि केसिनो गेम्स और ऐप्स समेत गैंबलिंग कंटेट बनाने वाले क्रिएटर्स पर इसका असर पड़ेगा, लेकिन युवा दर्शकों को बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी हो गया है. अभी भी यूट्यूब पर गैंबलिंग साइट और ऐप्स पर दर्शकों को रिडायरेक्टर करना नियमों का उल्लंघन माना जाता है, लेकिन नए नियम आने के बाद अगर कोई क्रिएटर ऐसी किसी भी साइट या ऐप से गारंटीड रिटर्न का दावा करेगा तो उसका कंटेट भी डिलीट कर दिया जाएगा.


वीडियो पर लगेगी एज रेस्ट्रिक्शन 


नियमों को कड़ा करते हुए यूट्यूब ने ऑनलाइन केसिनो या ऐप्स का प्रमोशन करने वाले कंटेट पर एज रेस्ट्रिक्शन लगाने का भी फैसला किया है. इसका मतलब है कि अब साइन-आउट रहने वाले और 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को ऐसा कंटेट नहीं दिखाया जाएगा. 


यूट्यूब ने भारत में अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट किए 29 लाख वीडियो


नियमों का उल्लंघन करने वाले वीडियो के खिलाफ यूट्यूब कड़ी कार्रवाई कर रही है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले 29 लाख वीडियो को डिलीट किया गया है. यह दुनिया के किसी भी देश में डिलीट किए गए वीडियो की सबसे बड़ी संख्या है.


ये भी पढ़ें-


होली पर BSNL का नया ऑफर, अब इस सस्ते प्लान में मिलेगी एक साल की वैलिडिटी, इस तारीख से पहले कर लें रिचार्ज