YouTube से हर दिन करोड़ों की कमाई करता है ये यूट्यूबर, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
Youtube Income: मिस्टर बीस्ट नाम के एक यूट्यूबर, जिनका असली नाम जेम्स स्टीफन डोनाल्डसन है, अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने करोड़ों रुपये कमाते हैं. उनके वीडियो पर रोजाना करोड़ों व्यूज आते हैं.
Youtube Income: आज कल के इस डिजिटल ज़माने में जरुरी नहीं है कि हर कोई बिज़नेस करके या फिर सरकारी नौकरी करके ही पैसे कमाए. इस डिजिटल जमाने में आप कंटेंट क्रिएशन करके भी अपना करियर बना सकते है. आजकल पूरी दुनिया के लोग यूट्यूब के जरिए काफी पैसे कमा रहे हैं. उन्हीं में से एक यूट्यूबर की कहानी हम आज अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं.
यूट्यूबर की कितनी कमाई
इस यूट्यूबर का नाम MrBeast है और इनका असली नाम James Stephen Donaldson है. इनके यूट्यूब चैनल पर 296 मिलियन यानी लगभग 27 करोड़ सब्सक्राइबर्स है. इन सब्सक्राइबर्स की मदद से इस यूट्यूबर के यूट्यूब चैनल पर प्रतिदिन करोड़ों व्यूज़ आते हैं. मिस्टर बीस्ट ने अपने यूट्यूब की शुरुआत 2012 में की थी और इनके चैनल्स की टीम में 250 से भी ज्यादा मेंबर्स हैं. इतने बड़े यूट्यूबर होने के कारण की आज की तारीख में जेम्स स्टीफन करोड़ों रुपये के मालिक हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया के दिग्गज प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस धांसू कंटेंट क्रिएटर की कमाई का सोर्स क्या है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
यूट्यूब चैनल पर आने वाले व्यूज़ ही इस प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा इंकम सोर्स है. इसके साथ स्पॉन्सरशिप, merchandise और YouTube प्रीमियम के जरिये भी आप रेवेनुए प्राप्त कर सकते हैं. इसके आलावा इनके कुछ खुद के बिज़नेस भी है जिससे इनकी कमाई और बढ़ जाती है.
करोड़ों में होती है कमाई
अब जानते है की ये लोग यूट्यूब से कितना कमा लेते है. वैसे तो इनके सटीक YouTube Income के बारे में बता पाना बहुत मुश्किल है पर हम इसका एक अंदाजा जरूर लगा सकते है. सबसे पहले तो ये समझना होगा कि इनके चैनल पर व्यूज़ कितने आते है. उसके बाद ही हम हिसाब लगा पाएंगे की यूट्यूब इन्हें व्यूज के कितने पैसे देता हैं.
मान लेते है की इनकी अपलोड की हुई वीडियोज़ पर एक दिन में 1 करोड़ व्यूज आते हैं, और यूट्यूब इनको प्रति 1000 व्यूज़ पर 3 डॉलर देती है तो इस हिसाब से दिन में इनको 30 हज़ार डॉलर सिर्फ यूट्यूब से मिलते है. इसके आलावा जैसे कि हमने आपको पहले बताया की YouTube Premium, Sponsorship, और Merchandise से भी कमाई बढ़ जाती है. इसलिए PayCheck.in की रिपोर्ट माने तो MrBeast रोजाना 2,62,66,561 (लगभग 2.62 करोड़ ) रुपये औसतन कमाते है. वहीं, महीने भर की कमाई की बात की जाए तो MrBeast महीने में लगभग 56.91 करोड़ कमाते है, और अगर पूरे साल का अनुमान लगाया जाए तो साल भर में वह लगभग 6.82 अरब रुपये कमा लेते हैं.
यह भी पढ़ें: ₹5 से भी कम में मिलेगा 1GB इंटरनेट डेटा, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप!