Zebronics Zeb-Zuke Bar launched : जेबरोनिक्स (Zebronics) ने भारत में जेब जूक बार (Zeb-Zuke Bar 4050) नाम का दमदार साउंडबार लॉन्च किया है. इस साउंडबार में कई कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं, जो एक बेहतरीन साउंड उपलब्ध कराते हैं. इस जेबरोनिक्स स्पीकर से आपको बिलकुल अलग ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. इसकी कीमत मात्र 4,499 रुपए है और साथ ही यह साउंडबार फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. साउंडबार में 'इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस' के साथ ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं.
साउंडबार के फीचर्स
यह साउंडबार 10.16 सेंटीमीटर के सबवूफर के साथ आता है, जो धमाकेदार परफॉर्मेंस देता है. साउंडबार को आधुनिक तकनीक से डिजाइन किया गया है और इसकी साउंड क्वालिटी जेबरोनिक्स के पहले के स्पीकर की तुलना में बेहद उम्दा है. इसमें अपनी पसंद का मोड भी चुना जा सकता है. इसके अलावा इसमें मल्टी-कनेक्टिविटी के विकल्प जैसे एचडीएमआइ अर्क (HDMI ARC) भी दिए गए हैं. साउंडबार एक डुअल ड्राइवर के साथ आता है और साथ ही यह मूवी, म्यूजिक और 3D के इक्वलाइजर मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. इसमें आप वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. साथ ही आप डीटीएच, डीवीडी प्लेयर, लैपटॉप आदि को कनेक्ट करने के लिए ऑप्टिकल या ऑक्स इनपुट भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
जेबरोनिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप दोशी का कहना है कि भारत में सब कुछ संगीत से जुड़ा है. एक ऐसे राष्ट्र के लिए जो संगीत को अपनी आत्मा की गहराई तक प्यार करता है और साथ ही हम कलाकारों और उनके सम्मान की परंपरा में विश्वास करते हैं. ऐसे में हमने एक कॉम्पैक्ट साउंडबार लॉन्च किया है. हम अपने जेब जूक बार (ZEB-Juke Bar 4050) के साथ भारत में सबसे आउटस्टैंडिंग ऑडियो लेकर आए हैं.
यह भी पढ़ें-
Nothing phone (1): भारत में लॉन्च यह ट्रांसपेरेंट फोन, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
Best Phone Offer: 10 हजार कीमत के 2 लेटेस्ट लॉन्च फोन पर एमेजॉन दे रहा है बंपर डिस्काउंट!