Zomato में अब आप एक साथ कई रेस्तरां से ऑर्डर कर सकते हैं खाना, ये है तरीका
Zomato: जोमाटो में अब आप एक साथ कई रेस्तरां से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. अभी तक ये काम करने के लिए हर ऑर्डर अलग से प्लेस कर उसका पेमेंट करना पड़ता था.
Zomato Multiple restaurants order: खाना बनाने का मन नहीं हो तो अक्सर हम जोमाटो या स्विग्गी कर लेते हैं. ये फूड डिलीवरी ऐप्स देशभर में लोकप्रिय हैं और खासकर महिलाओं के फोन में आपको ये जरूर मिलेंगे. अगर आप जोमाटो से खाना आर्डर करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, अब आप एक ही समय पर 4 अलग-अलग रेस्तरां से खाना आर्डर कर सकते हैं. कंपनी यूजर्स के लिए एक नया अपडेट ऐप पर लाई है.
मिलेंगे 4 अलग-अलग कार्ट
दरअसल, ऐसा कई बार होता है कि फलाने रेस्तरां में कोई चीज नहीं होती और उसे मंगाने के लिए हमे दोबारा आर्डर करना पड़ता है. यानि एक ही समय पर ये काम जोमाटो पर नहीं हो पाता था. इससे कई बार इरिटेशन भी होती थी. खैर अब कंपनी इसका समाधान ले आई है और अब आप चार अलग-अलग कार्ट में खाना आर्डर कर पाएंगे. यानि हर कार्ट में आप अलग-अलग रेस्तरां को चुन सकते हैं. सभी कार्ट में कुछ न कुछ ऑर्डर करने के बाद आप एक बार में ही सभी की पेमेंट कर आर्डर को फाइनल कर सकते हैं. खाना आर्डर करने के बाद अभी सभी आर्डर को अलग-अलग ट्रैक भी कर पाएंगे.
जोमाटो और स्विग्गी के बीच कड़ा कंपटीशन
फूड डिलीवरी मार्किट में ज़ोमैटो और स्विगी दो प्रमुख खिलाड़ी हैं और इनकी मार्किट वैल्यू 5 बिलियन डॉलर के आस-पास है. वर्तमान में जोमाटो की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत है, जबकि स्विगी की हिस्सेदारी 45% है. हालांकि 2020 में स्विगी 52 प्रतिशत के साथ टॉप पर था जो अब पीछे आ चुका है. पिछले तीन सालों में स्विगी की बाजार हिस्सेदारी में लगातार गिरावट आ रही है और कंपनी को नुकसान हो रहा है. वैसे वित्त वर्ष 2023 में स्विगी का राजस्व $600 मिलियन से बढ़कर लगभग $900 मिलियन हो चुका है लेकिन फिर भी कंपनी का घाटा ज्यादा है. इसी अवधि के दौरान स्विगी का घाटा लगभग $545 मिलियन है जबकि ज़ोमैटो का घाटा लगभग $110 मिलियन है. दोनों कंपनियों के बीच टफ कंपटीशन चलते रहता है और दोनों अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए समस्य-समय पर नया अपडेट लाते रहती हैं.
यह भी पढ़ें: Colosseum: दुनिया के सबसे बड़े एम्फीथिएटर में Elon Musk और Mark Zuckerberg कर सकते हैं दो-दो हाथ