नई दिल्ली: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom पिछले महीने TikTok को पछाड़कर दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला नॉन गेमिंग ऐप बन गया है. अप्रैल में Zoom ऐप को 131 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है जो कि पिछले साल की तुलना में 60 गुना ज्यादा है.


Zoom App को सबसे ज्यादा 18.3 फीसदी भारत में डाउनलोड किया गया. इसके बाद अमेरिका में अप्रैल के दौरान 14.3 फीसदी इंस्टॉल हुआ. जूम एप स्टोर और गूगल प्ले पर भी सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप है.


जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से इसकी मांग और भी तेजी से बढ़ गई. लॉकडाउन के दौरान लोग वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेस, ऑफिस मीटिंग्स में इस ऐप का इस्तेमाल करने लगे. रोज लगभग 300 मिलियन लोग जूम मीटिंग ऐप के जरिए मीटिंग करने लगे.


Zoom की सिक्योरिटी और प्राइवेसी की शिकायतों के बाद की बड़ी कंपनियों ने इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी. हालांकि ज्यादातर लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अभी भी जूम ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. जूम ऐप के कंपीटीटर हाल ही में फ्री किए गए गूगल मीट दुनिया में आठवें स्थान पर है जबकि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स दसवें स्थान पर है.


Tik Tok की डाउनलोडिंग में भी हालांकि उछाल आया है. अप्रैल में 107 मिलियन लोगों ने अपने फोन में टिकटॉक इंस्टॉल किया है. TikTok ने भी हाल ही में ग्लोबल लेवल पर 2 बिलियन डाउनलोड को पार किया है. दूसरे ऐप जो टॉप 10 में शामिल हैं उनमें फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर आरोग्य सेतु ऐप शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


MI 10 5G के साथ Mi Box और Mi True Wireless Earphones 2 भारत में आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

फेक न्यूज के खिलाफ WhatsApp की मुहिम, एक नंबर से कर सकेंगे मैसेज की जांच