शाओमी को मात देगा ZTE, 1 सितंबर को पेश करने जा रहा है बेहद ही खास कैमरा टेक्नॉलिजी वाला स्मार्टफोन
शाओमी ने हाल ही में अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नॉलिजी से पर्दा उठाया है. लेकिन ZTE इस मामले में शाओमी को मात देने जा रहा है.
अंडर डिस्प्ले कैमरा पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन अब तक किसी भी कंपनी ने ऐसी तकनीक वाला स्मार्टफोन पेश नहीं किया है. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने हाल ही में मोबाइल कैमरा को लेकर अपनी नई टेक्नॉलिजी से पर्दा उठाया है. शाओमी ने दावा किया है कि वह जल्द ही अंडर डिस्प्ले कैमरा वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. चीन की एक और टेक कंपनी ZTE इस मामले में शाओमी को मात दे सकती है.
शाओमी ने बताया है कि अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नॉलिजी डिस्प्ले के सब पिक्सल में मौजूद गेप के जरिए काम कर सकती है. हालांकि कंपनी को यह तय करना है कि जहां पर कैमरा लगाया जाए वहां की स्क्रीन के पिक्सल बाकी डिस्प्ले से अलग नहीं हों. साथ ही शाओमी का दावा किया जा रहा नई टेक्नॉलिजी मार्केट में मौजूदा सेल्फी कैमरा जैसी ही क्वालिटी पेश करने की क्षमता रखती है.
कौन सा डिस्प्ले पैनल होगा इस्तेमाल
शाओमी ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि अंडर डिस्प्ले कैमरा किस तरह के स्क्रीन में इस्तेमाल होगा. यह सवाल बना हुआ है कि अंडर डिस्प्ले कैमरा के लिए LCD या OLED में से कौन सा पैनल इस्तेमल किया जाएगा. कंपनी की ओर से जो प्रोमो जारी किया गया है उसमें कुछ इश्यू देखने को मिले हैं.
काफी लंबे समय से स्मार्टफोन मेकर अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नॉलिजी को टेस्ट कर रही हैं. शाओमी और ओप्पो ने पिछले साल जून में इस तकनीक पर काम करना शुरू किया था. ओप्पो अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नॉलिजी पर काम करने का अपना प्रोमोशनल वीडियो पहले ही पेश कर चुका है.
लेकिन अंडर डिस्प्ले कैमरा तकनीक लाने की रेस में ZTE सभी कंपनियों को मात देने दा रहा है. एक सितंबर को ZTE अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नॉलिजी वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन को ZTE Axon 20 5G नाम दिया जाएगा. ये साफ नहीं है कि चीन के अलावा कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में इस फोन को लॉन्च करेगी या नहीं.
Apple नया Search Engine बनाकर Google को देगा चुनौती, मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स