नई दिल्लीः मौनी रॉय, टीना दत्ता और जन्नत ज़ुबैर जैसी कई टेलीविज़न हस्तियों ने बतौर वॉइस आर्टिस्ट काम किया है. लेकिन कुछ हस्तियां ऐसी होती हैं जो नए अवसरों की खोज करके अपनी प्रतिभा का उपयोग करने से नहीं चूंकती. इन्हीं में से एक हैं सना अमीन शेख.


आरजे सना अमीन शेख सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के लिए सिंगिग करते हुए छोटे-छोटे वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन अब सना बतौर गायक कुछ सीरियस करना चाहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक कवर गीत रिकॉर्ड करके गायन के लिए अपने जुनून के एक पायदान ऊपर चढ़ा दिया है.


सना का इस मामले में कहना है कि संगीत मेरे खून में है. मेरे परिवार के अधिकांश सदस्य शास्त्रीय संगीत से प्रशिक्षित हैं. मेरे दादा और परदादा नाट्यशास्त्र में पेशेवर गुजराती गायक और स्टेज एक्टर थे. हालांकि मैं प्रशिक्षित नहीं हूं क्योंकि मुझे कभी मौका नहीं मिला लेकिन मैं हमेशा से ही सिंगर बनना चाहती थी.


वे कहती हैं कि मैं अक्सर अपने गाते गुनगुनाते हुए इंस्टा वीडियो पोस्ट करती रहती हूं, यह पहली बार है जब मैंने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में अपनी आवाज रिकॉर्ड की है. आरजे होने के नाते माइक के पीछे रहना आसान था. लेकिन गायन पूरी तरह से एक अलग चीज है.


सना ने अपने गाने को रिकॉर्ड किए जाने के बारे में बताया कि ये विचार उनके दोस्त से उन्हें आया. उनका एक दोस्त शारजील अत्तरवाला ने एक हिट पंजाबी सॉन्ग्स का मैश-अप बनाने का आइडिया दिया और मैं इसके लिए तैयार हो गई. चूंकि मैं इन दिनों फ्री हूं इसलिए हमने इसे शूट किया. मैं उम्मीद कर रही हूं कि लोग मेरे इस गायन वीडियो को अपना प्यार देंगे.


देखें, सना अमीन शेख का पंजाबी सॉन्ग्स का मैश-अप