एंजेलीना जोली से प्रेरणा ले रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, जल्द करने जा रही है डिजिटल डेब्यू
इसके साथ ही आपको बता दें कि जॉर्जिया फिल्म 'श्रीदेवी बंग्लो' में भी दिखाई देंगी. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेब सीरीज में पुडुचेरी में छुट्टियां बिताने के दौरान कैरोलाइन को मजबूरन एक केस की जिम्मेदारी लेनी पड़ती है. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
'कैरोलाइन कामाक्षी' एक तमिल वेब सीरीज है जिसमें जॉर्जिया एक अंडरकवर एजेंट के किरदार को निभाते नजर आएंगी जिसका नाम है कैरोलाइन. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
जियोर्जिया ने कहा, मैं फिल्म 'सॉल्ट' में एंजेलिना जोली के किरदार से प्रेरणा ले रही हूं. भाषा से लेकर एक्शन दृश्यों तक यह मेरे लिए एक काफी चुनौतीपूर्ण किरदार रहा, लेकिन मैंने अपना बेस्ट दिया है और उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
इतालवी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी 'कैरोलाइन कामाक्षी' से डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
शो में जॉर्जिया एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाएंगी. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
ऐसे में कथित तौर पर अभिनेता-निर्देशक अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका के लिए इंटरनेशनल स्टार एंजेलिना जोली की फिल्म 'सॉल्ट' से प्रेरणा ले रही हैं. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -