हिंदी न्यूज़टेलीविजनशादी के बंधन में बंधे आशीष दीक्षित और श्वेता कनौजी, सामने आई सबसे पहली तस्वीरें
शादी के बंधन में बंधे आशीष दीक्षित और श्वेता कनौजी, सामने आई सबसे पहली तस्वीरें
By : एबीपी न्यूज़ | Updated at : 01 Jun 2019 05:47 PM (IST)
1/9
टेलीविजन कपल आशीष दीक्षित और श्वेता कनौजी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 'आपके आ जाने से' में आखिरी बार दिखाई दिए आशीष दीक्षित ने अपनी गर्लफ्रेंड और मंगेतर श्वेता के साथ 28 मई को नागपुर में शादी कर ली है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं इनकी शादी की सबसे पहले तस्वीरें.
2/9
बता दें कि ये दोनों अपनी हनीमून के लिए मालद्वीप जाने वाले हैं.
3/9
वहीं श्वेता को 'कुबूल है' और 'जोधा अखबर' जैसे मशहूर सीरियल में उनके किरदार के लिए खूब तारीफें मिली हैं.
4/9
'दिल ढूंढता है' फेम 'अभिजीत' यानी आशीष आखिरी बार सुहासी धामी और करण जोटवानी स्टारर 'आपके आ जाने से' में दिखाई दिए थे.
5/9
वहीं सुर्ख जोड़े में दुल्हनिया श्वेता से भी उनके फैंस नजरे नहीं हटा पा रहे हैं.
6/9
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अपने इस खास दिन के लिए दूल्हे राजा आशीष ने लाल रंग की शेरवानी पहली थी जिसमें वो काफी डैशिंग लग रहे थे.
7/9
बता दें कि ये दोनों करीब दो सालों से डेटिंग कर रहे थे.
8/9
आशीष और श्वेता ने नवंबर 2018 में एक दूसरे से सगाई की थी. लाइमलाइट से परे दोनों ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी.
9/9
इसके बाद अब बधाईयों को सिलसिला शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया के जरिए दोनों के फैंस इस नए नवेले शादीशुदा कपल को बधाईयां दे रहे हैं.