Ayodhya Verdict: टीवी सितारों ने किया फैसले का स्वागत, लोगों से की शांति कायम रखने की अपील
फैसले में एपेक्स कोर्ट केंद्र को तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया जो विवादित स्थल पर मंदिर का निर्माण करेगा. अलावा एपेक्स कोर्ट ने केंद्र को मस्जिद बनाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ की एक वैकल्पिक जमीन आवंटित करने का भी आदेश दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार (9 नवंबर) को सात दशक पुराने अयोध्या भूमि विवाद मामले में अपना फैसला सुनाया है. अपने फैसले में एपेक्स कोर्ट ने केंद्र को तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया जो विवादित स्थल पर मंदिर का निर्माण करेगा. इसके अलावा कोर्ट ने केंद्र को मस्जिद बनाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ की एक वैकल्पिक जमीन आवंटित करने का भी आदेश दिया है.
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ से आए इस फैसले पर मशहूर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बबिता' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता सहित कई टीवी हस्तियों इस फैसले की तारीफ की है.
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "आज अयोध्या फैसले से बेहद खुश हूं. यह एक ऐतिहासिक निर्णय है! इस घड़ी में भी जो महत्वपूर्ण है वह यह है कि दोनों समुदाय निर्णय को सम्मान करना है और ऐसे संवेदनशील वक्त में हर जगह सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना है. सभी के लिए शांति और सम्मान. #राममंदिर."
Extremely happy with the #AYODHYAVERDICT today. Historic decision ! What is also important at this hour of need is both the communities respect the decision and maintain communal harmony everywhere at such sensitive time. Peace and respect to everyone !! #RamMandir
— Munmun Dutta (@moonstar4u) November 9, 2019
'कहां हूं मैं' के साथ टेलीविजन पर डेब्यू करने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने लिखा, "क्या शानदार दिन है. हमारा आने वाला कल बीते हुए कल की तुलना बेहतर होगा. मैं एक ऐसे भारत के लिए प्रार्थना करता हूं जो एक नए दशक में कदम रखने के साथ मजबूत और एकीकृत हो. #अयोध्याफैसला."
What a glorious day.
Our tomorrow’s will be better than our yesterday’s. I pray for an India that is stronger & unified as we move into a new decade. ????????#AYODHYAVERDICT — Vikrant Massey (@masseysahib) November 9, 2019