BB10: वायरल वीडियो बनाने के लिए बाथटब में इंटिमेट हुए गौरव और बानी! देखें Pics
इस वीडियो को बनाने के दौरान एक्टर राहुल डायरेक्टर के रोल में थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदो दिन पहले इस शो में सनी लियोनी को बुलाया गया. सनी ने सभी प्रतिभागियों से बताया कि उन्हें अपनी ऐसी वीडियो बनानी हैं जो कि वायरल हो जाएं. इसके लिए घर में पूरा सेट अप बिग बॉस ने उपलब्ध कराया. प्रतिभागियों को ऐसा बताया गया कि इस टास्क के आधार पर ही इस हफ्ते की नॉमिनेशन होनी है.
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान हैं लेकिन इसके बावजूद ये कंट्रोवर्सियल रिएलिटी शो टीआरपी में टॉप 5 से बाहर है. अब इस शो में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों से ऐसा टास्क कराया गया है जिससे शायद इसकी टीआरपी पर थोड़ा असर पड़े.
ये नजारा देख सनी लियोनी का ये एक्सप्रेशन देखने को मिला. सनी तो ये भी कहती दिखीं कि ये लोग टास्क जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
(Photo: Colors)
बानी की टीम ने डिसाइट किया कि वो लोग बाथटब में लिपलॉप और इंटिमेट सीन की शूटिंग कैसे होती है, इसकी वीडियो बनाएंगे.
(Photo: Colors)
अब देखना ये है कि इस ड्रामे का बिग बॉस की टीआरपी पर कुछ असर पड़ता है या नहीं.
बानी और गौरव चोपड़ा इस वीडियो में हीरो और हीरोइन का रोल कर रहे थे जिन्हें रोमांटिक सीन करना था.
ये नज़ारा उसी टास्क के दौरान का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -