सलमान खान ने प्रियंका जग्गा को किया Bigg Boss से बाहर, बोले- वापस आईं तो शो छोड़ दूंगा
प्रियंका के इस बदतमीजी पर सलमान ने कहा, ''प्लीज मेरा घर (बिग बॉस का) छोड़ दें.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान के ऐसा कहने के बाद प्रियंका घर से बाहर निकाल दी गईं.
सलमान के सवाल पूछने पर प्रियंका ने अकड़ दिखाते हुए कहा कि मुझे यहा नहीं रहना है.
सलमान ने आगे चैनल को आगाह करते हुए कहा कि यदि कलर्स टीवी की तरफ से प्रियंका जग्गा को फिर से शो में बुलाया जाता है तो मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं रहूंगा. #BB10WeekendKaVaar is all set to get you hooked with a super huge twist! @BeingSalmanKhan #PriyankaJagga! Tune in at 9PM! pic.twitter.com/Lpq6Blo1di— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2016
कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में जो हुआ वैसा पहले कभी नहीं हुआ था. यूं तो ये विवादित शो कंटेस्टेंट्स की आपसी झगड़ों के लिए मशहूर है. मगर इस बार का वाकया उससे कहीं ज्यादा था.
जी हां, इस बार किसी कंटेस्टेंट की भिड़त किसी और से नहीं बल्कि सुपरस्टार सलमान खान से हुई थी. और वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 10 की ड्राम क्वीन प्रियंका जग्गा थीं.
तब प्रियंका ने कहा, ''नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता. मैं इस कुर्सी पर इसलिए बैठी हूं क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मेरी परेशानियां इन लोगों (घर वालों) को नाटक लगती हैं.'' इस पर सलमान का कहना था कि इसीलिए शायद आप खलनायक कुर्सी पर बैठी हैं.
इस पर सलमान खान ने प्रियंका जग्गा के कहा, ''ये जो आपका टोन और एटिट्यू़ड है न मैडम वो मुझ नहीं दिखाएं.'' उन्होंने पूछा कि क्या आपको लगता है कि आपने इंटरटेन किया?
इस हफ्ते जब घर वालों की तरफ से 'खलनायक कुर्सी' पर बैठने के लिए कंटेस्टेंट्स से नाम पूछा गया तब सब ने एक ही स्वर में प्रियंका जग्गा का नाम लिया. बता दें कि प्रियंका जग्गा ने इस हफ्ते बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी थीं. अपनी गलती को स्वीकार करने के बजाए प्रियंका शो होस्ट सलमान खान से ही बहस करने लगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -