BB10: आकांक्षा ने किया बड़ा खुलासा- युवराज की फैमिली ने प्रेग्नेंट होने के लिए फोर्स किया था
मगर मामला एकतरफा नहीं है. शबनम सिंह ने एक अखबार को दिए हुए एक इंटरव्यू में कहा, 'आकांक्षा और जोरावर के तलाक का मामला अभी कोर्ट में लंबित है. आकांक्षा को कोई अधिकार नहीं है की वो इस मैटर के बारे में पब्लिकली बात करे. मैने कोर्ट में उसके खिलाफ पिटिसन फाइल कर दी है. मैं नहीं चाहती की बाहर का कोई भी इस मैटर के बारे में जाने.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआकांक्षा ने कहा, ''जिस वक्त जोरावर के साथ शादी कर के हम हनीमून के लिए गए थे, उस वक्त पूरी फैमिली भी हमारे साथ गई थी. ताकि वो लोग मुझ पर नजर रख सकें.'' इतना ही नहीं आकांक्षा ने कहा कि उनकी सास (युवराज सिंह की मां) उन्हें बच्चा पैदा करने के लिए फोर्स कर रही थीं.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 10 के दूसरे दिन आकांक्षा ने बताया कि उनकी जिंदगी ने उस वक्त मोड़ लिया जिस वक्त उनकी शादी युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह से हुई थी.
बिग बॉस के पिछले एपिसोड में टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा के साथ बात-चीत के दौरान आकांक्षा ने अपनी शादी की टूटने के कई राज का खुलासा किया.
बिग बॉस के पिछले एपिसोड में आकांक्षा ने कैमरे के सामने अपनी शादी के रिश्ते के बीच आई तल्खियों के लिए युवराज सिंह की मां को जिम्मेदार ठहराया था.
क्रिकेटर यवराज सिंह के छोटे भाई की पत्नी आकांक्षा शर्मा इन दिनों बिग बॉस सीजन 10 की सदस्य हैं. आकांक्षा ने बिग बॉस के घर को अपनी निजी तल्खियों को उजागर करने का मंच बना लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -