BB10: कप्तानी टास्क में स्वामी ओम ने दोहराई करतूतें, रोहन ने रसीद किया 'झापड़'!
अगले दिन में स्वामी ओम ने बिग बॉस ये शिकायत की है कि वो अपने कान से सुनने में असमर्थ हैं और उन्हें जांच के लिए घर से बाहर भेज दिया जाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहां. बाकी कंटेस्टेट्स की तरह उन्हें भी इस टास्क में दोनों प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं करना था. लेकिन वो गए और रोहन मेहरा की तरफ से लगाए गए फूलों को उखाड़ने लगे. तब बानी जे और गौरव चोपड़ा दौड़ कर आए और उन फूलों को वापस से मिट्टी में लगाने लगे.
इस हफ्ते की कप्तानी के लिए हो रहे टास्क के तहत दोनों प्रतिद्वंदी फूलों को उगाने में मशगूल थे... पर तभी स्वामी ओम आते हैं.
इसके बाद मनवीर गुज्जर ये टास्क जीत कर घर के नए कप्तान बन जाते हैं. मगर बिग बॉस की तरफ से रोहन को दंड के रूप में पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया.
एक टास्क में मनवीर और रोहन को गार्डेन एरिया में रखी मिट्टी में फूलों को उगाना था.
बिग बॉस के इस आदेश से दुखी होकर रोहन ने अपने आप को बाथरूम में बंद कर लिया. जिसके दरवाजे पर उनकी दोस्त लोपामुद्रा रोती हुई नजर आईं. रोहन मेहरा बिग बॉस से गुहार करते रहे कि या तो वो उनके साथ न्याय करें या उन्हें अपने घर भेज दें.
स्वामी ओम का ऐसा करना रोहन मेहरा को हाथ उठाने पर मजबूर कर दिया. रोहन मेहरा आगे बढ़े और उनके चेहरे पर अपना हाथ रख कर उन्हें जोर से धकेल दिया. कुछ लोग इसे एक तमाचा करार कर रहे हैं, लेकिन हमारे मानने में ये तमाचा नहीं था. इसके बाद स्वामी ओम दावा करने लगे कि उन्हें इस वार से बहुत ज्यादा चोट आई है.
टास्क के दौरान उनकी करतूतों की वजह से स्वामी ओम की शो के कंटेस्टेंट्स मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर, गौरव चोपड़ा, लोपामुद्रा राउत और रोहन मेहरा से बारी बारी झड़प हुई.
बाद में, सभी कंटेस्टेंट्स बेड रूम में चले गये. जहां स्वामी ओम अपने बिस्तर पर लेटे हुए थे. वहां गुस्साए रोहान ने कपड़े से उस बेड को उस वक्त हिट किया जिस वक्त लोपामुद्रा अपने ब्लैंकेट हटा रही थीं. इसके साथ सभी घर वाले स्वामी ओम के ऊपर एक स्वर में चिल्ला उठे.
लेकिन स्वामी ओम तो स्वामी ओम ही हैं. वो दूसरे दिन भी कुछ बड़ा 'कारनामा' करने के लिए तैयार हो रहे थे.
गुरूवार के दिन दिखाए जाने वाले बिग बॉस के प्रोमो आने के बाद रोहन मेहरा ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगे.
स्वामी ओम 'तूफान' टास्क से बाहर होने के बावजूद इग्लू के गेट पर ही बैठ गए थे. जिसमें वो शारीरिक रूप से कंटेस्टेंट्स को अंदर जाने के लिए रोक रहे थे. उनकी तरफ से रोके जाने की वजह से रोहन मेहरा को काफी मशक्त करनी पड़ रही थी.
अपनी पिछली करनियों को दोहरा कर स्वामी ओम ने इस हफ्ते 'तूफान' टास्क में वापस से घर के सदस्यों को भड़का दिया है.
कप्तानी टास्क में मनवीर गुर्जर के खिलाफ दावेदारी पेश करने के लिए रोहन मेहरा पूरी तरह से जुगत में जुटे हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -