हिंदी न्यूज़टेलीविजनBigg Boss 11: इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगा कैप्टेनसी का मुकाबला
Bigg Boss 11: इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगा कैप्टेनसी का मुकाबला
By : ABP News Bureau | Updated at : 09 Nov 2017 01:47 PM (IST)
1/5
हालांकि बेनाफ्शा भी बर्जर बजने पर रॉकेट से बाहर आ गई थीं. काल कोठरी की सजा मिलने के चलते वह कैप्टेनसी की दावेदार नहीं बन पाईं. अब घर का नया कैप्टन बनने के लिए बंदगी, आकाश और सब्यासांची की बीच मुकाबला होगा.
2/5
सब्यासांची के बाद आकाश और बंदगी भी बर्जर बजने पर रॉकेट से बाहर आए थे. इसलिए बिग बॉस ने इन दोनों को भी कैप्टेनसी का दावेदार बनाया है.
3/5
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में एक बार फिर घरवालों के बीच कैप्टेनसी की जंग शुरू हो गई है. बिग बॉस ने इस बार इस जंग को रोमांचक बनाने के लिए लग्जरी बजट टास्क में ट्विस्ट ला दिया था.
4/5
बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क के दौरान कहा था कि जो भी कंटेस्टेंट बर्जर बजने पर रॉकेट से सबसे पहले बाहर निकल जाएगा, वह कैप्टेनसी का दावेदार होगा.
5/5
इस टास्क के दौरान सब्यासांची सबसे पहले बाहर निकल आए थे. इसलिए वह कैप्टेनसी के पहले दावेदार बने.