Bigg Boss 11: बेघर होते ही आकाश ददलानी ने कहा- ये कंटेस्टेंट बनेगा विजेता
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के फिनाले वीक में आकाश ददलानी घर से बेघर हो गए. घर से बाहर आते ही आकाश ददलानी ने दिल के सारे राज खोल दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्पा शिंदे के बारे में आकाश का कहना है, ''वह टास्क थोड़ा कम करती है. लेकिन दिल की सबसे अच्छी है. उसके जैसे कोई घर को नहीं संभाल सकता.''
वहीं हिना खान के बारे में बात करते हुए आकाश ददलानी ने कहा, ''वह सबसे अच्छी टास्क मास्टर है. मुझे तो टास्क के दौरान उससे डर लगता था. लेकिन जब भी मैं उसकी टीम में होता था तो मुझे खुशी होती थी.''
आकाश ददलानी का मानना है कि विकास गुप्ता इस शो के विजेता बनने चाहिए. आकाश ने कहा, ''शो की शुरुआत से ही विकास गुप्ता सबसे स्ट्रांग प्लेयर हैं. उन्होंने पूरे घर को अपने इशारों पर नचाया है.''
आकाश का कहना है, ''पुनीश शर्मा मेरा दोस्त है. मैं चाहता हूं कि वो शो जीत जाए, पर ऐसा होने नहीं वाला है.''
आकाश ददलानी का कहना है, ''मेरा बिग बॉस का सफर बहुत शानदार रहा. अगर मैंने कुछ गलत भी किया है तो मुझे माफ कर दिया जाए. वहां जो कुछ भी हुआ शो के लिए था. मैं दिल का अच्छा इंसान हूं.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -