Bigg Boss 11: अर्शी खान ने दिया आरोपों का मुंहतोड़ जवाब, फिर रोने लगीं हिना खान
इसके बाद अर्शी खान ने हिना खान पर औरतों की इज्जत नहीं करने का आरोप लगाया. अर्शी खान ने कहा, ''जब जुबैर मेरे बारे में गलत बातें बोल रहा था तो मैंने हिना की मदद मांगी थी, लेकिन हिना ने मेरा साथ नहीं दिया.'' अर्शी के आरोप सुनकर हिना खान रोने लगी और कहा, ''मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है, मुझे तो पूरी बात ही नहीं मालूम.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियांक और अर्शी खान में जुबानी जंग उस वक्त तेज हो गई जब अर्शी ने उनकी पोल खोलने की धमकी दी. इसके बाद विकास गुप्ता ने अर्शी खान और प्रियांक के झगड़े को शांत करवाया.
प्रियांक शर्मा की बातें सुनकर अर्शी खान के सब्र का बांध टूट गया और वह फूट फूटकर रोने लगी. आकाश ददलानी ने अर्शी को चुप करवाया. इसके बाद अर्शी खान प्रियांक के बारे में कहने लगी, ''वो है कौन? हमेशा मेरे बारे में बुरी बातें कहता रहता है.''
अर्शी खान पर प्रियांक फ्लर्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा, ''प्रियांक ने सब्यासांची से कहा था कि उसने मेरे बेड के पास अपना बिस्तर इसलिए लगाया है ताकि वह मुझसे फ्लर्ट कर सके.'' अर्शी खान की ये आरोप सुनकर प्रियांक आग बबूला हो गए और उन्होंने घर में जबरदस्त हंगामा कर दिया.
इस टास्क के लिए जज की भूमिका निभा रही बंदगी कालर और सपना चौधरी ने हिना की टीम को बेनिफिट ऑफ डाउट देते हुए विजेता घोषित किया. इस टास्क को जीतने की वजह से अब टीम हितेन के मेंबर कैप्टेनसी के दावेदार बन गए हैं.
अर्शी खान ने हिना पर भी आरोप लगाया कि प्रियांक की सभी हरकतों में वो उसका साथ देती है. ये बातें सुनकर हिना खान अर्शी पर झूठ बोलने की आरोप लगाने लगी.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क के दौरान घर में जमकर हंगामा हुआ. एक ओर जहां टीम हितेन ने टास्क जीतने के लिए अर्शी खान को निशाने पर लिया तो वहीं अर्शी खान ने भी इन दोनों को मुंहतोड़ जवाब दिए. 51 वें दिन कई मौके ऐसे आए जब कंटेस्टेंट्स के सब्र का बांध टूट गया और वह फूट फूटकर रोने लगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -