Bigg Boss 11: घर से बेघर होने के बाद बंदगी कालरा ने खोले दिल के सारे राज
इसके अलावा बंदगी ने बताया है कि मेरे घर पर सब ठीक है. शो खत्म होने के बाद भी मेरा और पुनीश का प्यार यूं ही आगे बढ़ेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबंदगी का कहना है कि शो के दौरान पुनीश शर्मा के साथ उनका प्यार बिल्कुल सचा था. बंदगी ने कहा, ''मैं पुनीश से प्यार करती हूं, मुझे उसकी याद भी आती है. मुझे उम्मीद है कि वह मुझे शो जीतने का किया गया वादा जरूर पूरा करेगा.''
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बंदगी ने कहा, ''मेरा अपने ब्वॉयफ्रेंड डेनिस के साथ शो में जाने से पहले ही ब्रेकअप हो गया था. मेरे शो में जाने के बाद उसे बस बोलने का मौका मिल गया.''
बंदगी ने आगे बताया है, ''मेरे मकान मालिक ने मुझे घर से बाहर नहीं निकाला है. मुझे विश्वास नहीं होता कि किस तरह की खबरें लिखी गईं.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स के साथ घर के अंदर और बाहर विवादों का साया जरूर रहता है. बीते हफ्ते घर से बाहर हुई बंदगी कालरा अपनी जिंदगी से जुड़े विवादों पर सामने आई हैं. बेघर होने के बाद बंदगी ने पुनीश से लेकर अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से जुड़े हुए सवालों के जवाब दिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -