एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: घर से बाहर आते ही बेनाफ्शा ने खोले सारे राज, कहा- ये कंटेस्टेंट्स बनेंगे विजेता
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/20171627/2114.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![साथ ही बेनाफ्शा ने बताया है कि वह आकाश से हुए झगड़े का उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. बेनाफ्शा ने हिना को निराश बताया और कहा कि ''हिना से दूरी बनाकर ही रखना चाहती थीं.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/20171654/2510.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साथ ही बेनाफ्शा ने बताया है कि वह आकाश से हुए झगड़े का उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. बेनाफ्शा ने हिना को निराश बताया और कहा कि ''हिना से दूरी बनाकर ही रखना चाहती थीं.''
2/6
![बेनाफ्शा से जब पूछा गया कि इस शो का विजेता कौन हो सकता है, तो उन्होंने बताया कि ''शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हितेन तेजवानी अच्छा खेल रहे हैं.'' बेनाफ्शा के मुताबिक इस सीजन का विजेता इन्हीं तीन कंटेस्टेंट्स में से कोई एक बनेगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/20171627/2114.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेनाफ्शा से जब पूछा गया कि इस शो का विजेता कौन हो सकता है, तो उन्होंने बताया कि ''शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हितेन तेजवानी अच्छा खेल रहे हैं.'' बेनाफ्शा के मुताबिक इस सीजन का विजेता इन्हीं तीन कंटेस्टेंट्स में से कोई एक बनेगा.
3/6
![प्रियांक से अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए बेनाफ्शा ने कहा, ''ये सब मजाक था. प्रियांक मजाकिया इंसान है और हम दोनों जो भी कर रहे थे कि सब मजाक है. घर के बाहर लोगों ने इसे बड़ी बात बना दिया है.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/20171625/940.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियांक से अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए बेनाफ्शा ने कहा, ''ये सब मजाक था. प्रियांक मजाकिया इंसान है और हम दोनों जो भी कर रहे थे कि सब मजाक है. घर के बाहर लोगों ने इसे बड़ी बात बना दिया है.''
4/6
![रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते बेनाफ्शा को घर से बाहर होना पड़ा. घर से बाहर आते ही बेनाफ्शा ने घरवालों को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है और कई सारे राज से पर्दा हटाया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/20171620/1051.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते बेनाफ्शा को घर से बाहर होना पड़ा. घर से बाहर आते ही बेनाफ्शा ने घरवालों को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है और कई सारे राज से पर्दा हटाया है.
5/6
![बेनाफ्शा ने घर से बाहर आते ही एक इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में बेनाफ्शा ने कहा, ''बिग बॉस में मेरा सफर अधूरा ही रह गया. मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना था.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/20171615/846.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेनाफ्शा ने घर से बाहर आते ही एक इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में बेनाफ्शा ने कहा, ''बिग बॉस में मेरा सफर अधूरा ही रह गया. मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना था.''
6/6
![पुनीश-बंदगी के रिश्ते पर बेनाफ्शा ने कहा, ''उन दोनों को सावधान रहना चाहिए, उनको लेकर ऐसे ही बवाल बनाया जा रहा है.'' अर्शी के बारे में बेनाफ्शा ने कहा है कि वो बहुत ही अच्छी हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/20171610/1155.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुनीश-बंदगी के रिश्ते पर बेनाफ्शा ने कहा, ''उन दोनों को सावधान रहना चाहिए, उनको लेकर ऐसे ही बवाल बनाया जा रहा है.'' अर्शी के बारे में बेनाफ्शा ने कहा है कि वो बहुत ही अच्छी हैं.
Published at : 20 Nov 2017 05:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)