बिग बॉस खत्म होते ही खुली इस कंटेस्टेंट की किस्मत, 'बाहुबली' प्रभास के साथ साइन की फिल्म
वैसे बिग बॉस के घर से बाहर जाते ही अर्शी खान की किस्मत के ताले खुल गए थे. कलर्स टीवी के शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में अर्शी खान धमाकेदार परफॉर्मेंस दी चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनके मैनेजर फ्लिन रेमेडियोज ने ट्वीट करते हुए बताया है, ''अर्शी खान ने मशहूर अभिनेता प्रभास के साथ एक बड़ी फिल्म का प्रोजेक्ट साइन किया है.'' इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान, कलर्स टीवी और बिग बॉस का शुक्रिया भी अदा किया है.
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि अर्शी खान मशहूर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' में भी नज़र आ सकती हैं. हालांकि अर्शी खान की ओर से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बिग बॉस के घर में भी अर्शी खान का सफर बेहद उम्दा रहा. उन्हें सीजन 11 की सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट तो कहा ही गया, इसके साथ ही विकास गुप्ता और उनकी दोस्ती को भी बहुत पसंद किया गया.
सीजन 11 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान के हाथ एक बड़ा ऑफर लगा है. अर्शी खान की ओर से इस ऑफर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की पहचान इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की किस्मत बदलने के तौर पर रही है. सीजन 11 के खत्म होने के बाद भी यही देखने को मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -