एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: जिंदगी के सबसे बड़े राज से कंटेस्टेंट्स ने उठाया पर्दा, इस सदस्य को मिली स्पेशल पावर
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122119/1411.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/12
![पैनल को शिल्पा, सपना, सब्यासांची और बेनाफ्शा का राज सबसे ज्यादा दिल को छूने वाला लगा. लेकिन इस टास्क के विजेता के तौर पर शिल्पा को चुना गया और वह इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया से बच गईं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122119/1411.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पैनल को शिल्पा, सपना, सब्यासांची और बेनाफ्शा का राज सबसे ज्यादा दिल को छूने वाला लगा. लेकिन इस टास्क के विजेता के तौर पर शिल्पा को चुना गया और वह इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया से बच गईं.
2/12
![सब्यासांची ने कहा, ''मुझे एक लड़के से प्यार हो गया था. दो साल पहले उसके लिए मैं सेक्स चेंज सर्जरी भी करवाने के लिए तैयार हो गया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122115/1314.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सब्यासांची ने कहा, ''मुझे एक लड़के से प्यार हो गया था. दो साल पहले उसके लिए मैं सेक्स चेंज सर्जरी भी करवाने के लिए तैयार हो गया था.
3/12
![विकास ने कहा, ''मेरी मां और पापा के बीच झगड़ा होता था. इस झगड़े की वजह से पापा अब हमारे साथ नहीं रहते हैं''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122112/1214.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विकास ने कहा, ''मेरी मां और पापा के बीच झगड़ा होता था. इस झगड़े की वजह से पापा अब हमारे साथ नहीं रहते हैं''
4/12
![सपना ने कहा, ''मेरे पापा के जाने की वजह से मुझे जल्दी ही काम करना पड़ा. मेरा मन सब इंस्पेक्टर की पढ़ाई करने था, लेकिन मेरी मां को कभी ये बात नहीं बता पाई.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122107/1118.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सपना ने कहा, ''मेरे पापा के जाने की वजह से मुझे जल्दी ही काम करना पड़ा. मेरा मन सब इंस्पेक्टर की पढ़ाई करने था, लेकिन मेरी मां को कभी ये बात नहीं बता पाई.''
5/12
![बेनाफ्शा ने बताया, ''मैं डिप्रेशन से जूझ रही हूं. इसी वजह से घर में ज्यादा बात नहीं कर पाती.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122101/1025.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेनाफ्शा ने बताया, ''मैं डिप्रेशन से जूझ रही हूं. इसी वजह से घर में ज्यादा बात नहीं कर पाती.''
6/12
![लव त्यागी ने कहा, ''मेरे मामा की बाईक से हमेशा पेट्रोल चोरी होता था. वह पेट्रोल में अपनी बाईक के लिए चुरा लेता था. उन्हें आज तक नहीं मालूम है कि ये पेट्रोल कौन चोरी करता था.'' लव का राज भी पैनल को इम्प्रेस नहीं कर पाया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122052/815.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लव त्यागी ने कहा, ''मेरे मामा की बाईक से हमेशा पेट्रोल चोरी होता था. वह पेट्रोल में अपनी बाईक के लिए चुरा लेता था. उन्हें आज तक नहीं मालूम है कि ये पेट्रोल कौन चोरी करता था.'' लव का राज भी पैनल को इम्प्रेस नहीं कर पाया.
7/12
![शिल्पा ने बताया, ''मेरे पापा इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके रहते मैं उन्हें नहीं बता कि मेरी ग्रेजुएशन पूरी नहीं हुई है. मैंने उन्हें झूठ बोला था.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122046/711.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिल्पा ने बताया, ''मेरे पापा इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके रहते मैं उन्हें नहीं बता कि मेरी ग्रेजुएशन पूरी नहीं हुई है. मैंने उन्हें झूठ बोला था.''
8/12
![आकाश ने बताया, ''एक बार टूर्नामेंट में मैच जीतने के लिए मैंने चीटिंग की थी. मैं यह टूर्नामेंट भी जीतने में कामयाब रहा.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122036/619.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आकाश ने बताया, ''एक बार टूर्नामेंट में मैच जीतने के लिए मैंने चीटिंग की थी. मैं यह टूर्नामेंट भी जीतने में कामयाब रहा.''
9/12
![हिना ने बताया, ''बचपन में एक बार में घरवालों से नाराज होकर भाग गई थी. पुलिस ने मुझे रोड़ पर भटकते हुए देखा और थाने में ले गई. बाद में रोड़ से गुजरते हुए हमारे काम वाले ने मुझे वहां देख लिया. फिर घरवाले मुझे ले गए और बहुत मार पड़ी.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122027/515.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिना ने बताया, ''बचपन में एक बार में घरवालों से नाराज होकर भाग गई थी. पुलिस ने मुझे रोड़ पर भटकते हुए देखा और थाने में ले गई. बाद में रोड़ से गुजरते हुए हमारे काम वाले ने मुझे वहां देख लिया. फिर घरवाले मुझे ले गए और बहुत मार पड़ी.''
10/12
![पुनीश ने कहा, ''बिग बॉस में आने से पहले मेरे दोस्त ने एक लड़की के साथ तस्वीर लगाई थी. मैंने वो तस्वीर अपने फोन में सेव कर ली थी. मैं आपको बताना चाहता हूं कि वो लड़की बंदगी है. मुझे नहीं मालूम था कि हमारी मुलाकात यहां होने वाले है.'' पुनीश भी पैनल को इम्प्रेस नहीं कर पाए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122016/413.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुनीश ने कहा, ''बिग बॉस में आने से पहले मेरे दोस्त ने एक लड़की के साथ तस्वीर लगाई थी. मैंने वो तस्वीर अपने फोन में सेव कर ली थी. मैं आपको बताना चाहता हूं कि वो लड़की बंदगी है. मुझे नहीं मालूम था कि हमारी मुलाकात यहां होने वाले है.'' पुनीश भी पैनल को इम्प्रेस नहीं कर पाए.
11/12
![टास्क की शुरुआत हितेन से हुई. हितेन ने बताया, ''मेरे लिए सारी शॉपिंग मेरी पत्नी गौरी करती है. एक बार मैंने बहुत ज्यादा ड्रिंक कर ली थी और मेरी तबीयत खराब हो गई थी. लेकिन मेरी बीबी को नहीं मालूम कि ज्यादा ड्रिंक करने से मेरी तबीयत खराब हुई.'' हितेन के राज से पैनल के जज इम्प्रेस नहीं हुए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122004/315.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टास्क की शुरुआत हितेन से हुई. हितेन ने बताया, ''मेरे लिए सारी शॉपिंग मेरी पत्नी गौरी करती है. एक बार मैंने बहुत ज्यादा ड्रिंक कर ली थी और मेरी तबीयत खराब हो गई थी. लेकिन मेरी बीबी को नहीं मालूम कि ज्यादा ड्रिंक करने से मेरी तबीयत खराब हुई.'' हितेन के राज से पैनल के जज इम्प्रेस नहीं हुए.
12/12
![मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को एक स्पेशल टास्क दिया गया. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को कैमरे के सामने अपनी जिंदगी के ऐसे राज के बारे में बताना था जिसे कोई नहीं जानता. इस राज के जरिए कंटेस्टेंट्स को सलमान खान और पैनल को इम्प्रेस भी करना था. इस टास्क के विजेता को एक स्पेशल पावर मिली है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06121946/215.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को एक स्पेशल टास्क दिया गया. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को कैमरे के सामने अपनी जिंदगी के ऐसे राज के बारे में बताना था जिसे कोई नहीं जानता. इस राज के जरिए कंटेस्टेंट्स को सलमान खान और पैनल को इम्प्रेस भी करना था. इस टास्क के विजेता को एक स्पेशल पावर मिली है.
Published at : 06 Nov 2017 12:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
महाराष्ट्र
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion