Bigg Boss 11, Day 26: अर्शी खान का रो-रो के हुआ बुरा हाल, तेज हुई नया कैप्टन बनने की जंग
घरवालों की मदद से सपना और अर्शी के झगड़े को शांत करवाया गया. लेकिन इसी दौरान सपना चौधरी ने अर्शी की निजी जिंदगी से जुड़ी हुईं बातों का जिक्र सबके सामने किया. इन सब को देखकर अर्शी खान के हौसलों ने जवाब दे दिया और वह रोने लगीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस ने घरवालों के सामने लग्जरी बजट हासिल करने ढिंचैक पूजा के गाना बनाने की शर्त रखी थी. आकाश और अर्शी घरवालों को लेकर बनाए जा रहे इस गाने में पूजा की मदद करने लगे. बिग बॉस ने शर्त में यह भी कहा था कि इस गाने में सभी घरवालों का नाम जरूर लिया जाना चाहिए.
दिन की शरुआत में ही पुनीश काल कोठरी में बंद अर्शी खान और आकाश के पास गए. अर्शी खान ने पुनीश से साफ कहा कि वह लव को कैप्टन बनने के लिए सपोर्ट नहीं करेंगी. पुनीश ने भी अर्शी की बात से सहमति जताते हुए कहा कि अगर लव कैप्टन बन जाता है तो हम लोग काम नहीं करेंगे.
प्रियांक की वापसी को लेकर बना हुआ सस्पेंस भी 26 भी दिन खत्म हो गया. प्रियांक को वापस आने से पहले बिग बॉस से हिदायत मिली कि बाहर की कोई भी आप घर के अंदर जाकर नहीं करेंगे. प्रियांक के वापस आने पर घरवाले काफी खुश हुए.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में 26 वें दिन भी जमकर हंगामा हुआ. एक तरफ जहां आकाश से मार-पीट करने वाले प्रियांक शर्मा की घर में दोबार एंट्री हो गई, वहीं घरवालों ने नए कैप्टन को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया.
पूजा के गाने में सपना चौधरी के लिए जो लाइन लिखी गई वह उससे नाराज हो गई. पूजा ने अपने गाने में कहा कि सपना को है नींद प्यारी. सपना इस बात को लेकर अर्शी खान पर भड़क गई और कहा कि कोई मेरी नींद के बारे में मजाक नहीं उड़ा सकता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -