Bigg Boss 11, Day 29: प्रियांक को मिली नियम तोड़ने की सजा, बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद बताया कि इस हफ्ते सब्यासांची, हिना, शिल्पा, सपना, पूजा, बंदगी, बेनफ्शा घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. जबकि प्रियांक शर्मा को भी बार-बार नियम तोड़ने के चलते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 पांचवे हफ्ते में एंटर हो चुका है. 29 वें दिन लव त्यागी, बंदगी को हराकर घर के नए कैप्टन बन गए. इसके अलावा बिग बॉस ने इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया में भी बदलाव किया और इसी बदलाव की वजह से घर से आधे सदस्य बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए.
28 वें दिन की रात को बिग बॉस ने घरवालों से ज्योति कुमारी की जगह नए सदस्य को कैप्टनसी के लिए नॉमिनेट करने को कहा. घरवालों ने आपसी सहमति से सपना चौधरी को कैप्टनसी का दावेदार बनाया. लेकिन सपना चौधरी टास्क पूरा नहीं करने की वजह से इस रेस से बाहर हो गई. इसके बाद लव त्यागी कैप्टनसी के टास्क में बंदगी को हराकर घर के नए कैप्टन बन गए.
बिग बॉस ने इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया में भी बदलाव करने का फैसला किया. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को 2-2 लोगों के ग्रुप में बांट दिया. हर ग्रुप के दोनों कंटेस्टेंट्स को आपसी सहमति से किसी एक को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट करना था. सबसे पहले महजबीं और सब्यासांची को सीक्रेट रुम में बुलाया. इस प्रक्रिया में सब्यासांची ने खुद को नॉमिनेट किया.
इसके बाद नॉमिनेशन प्रक्रिया में विकास और सपना चौधरी को बुलाया गया. सपना ने विकास को बचाते हुए खुद को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया. पुनीश को हिना को नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान एक ही ग्रुप में रखा गया. पुनीश के कहने पर हिना ने खुद को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया. अर्शी खान और ढिंचैक पूजा के ग्रुप में पूजा इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुई. जबकि बंदगी और बेनफ्शा आपसी सहमति नहीं होने के चलते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हो गईं.
इसके बाद नॉमिनेशन प्रक्रिया में शिल्पा शिंदे और आकाश को बुलाया गया. शिल्पा ने सीक्रेट रुम में खुद को नॉमिनेट किया. इसके बाद हितेन और प्रियांक को नॉमिनेशन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया. हितेन ने प्रियांक को बचाते हुए खुद को इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया. बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा था कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बारे में कोई किसी को नहीं बताएगा. लेकिन प्रियांक ने सीक्रेट रुम से बाहर जाने के बाद हितेन के लिए वोटों की अपील की और बिग बॉस के नियम को तोड़ दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -