Bigg Boss 11, Day 3: डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी ने दी शो छोड़ने की धमकी
नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद तीसरे दिन की शुरुआत में ही कंटेस्टेंट्स ग्रुप में दिखाई दे रहे थे. शिल्पा शिंदे एक बार फिर अपने पुराने दुश्मन विकास गुप्ता से भिड़ती हुई दिखाई दी. इस दौरान शिल्पा को आकाश डडलानी का खूब साथ मिला. शिल्पा और आकाश ने गानों के जरिए विकास गुप्ता पर निशाने साधे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरात होते होते घरवाले एक बार फिर साथ बैठे इस दौरान सपना चौधरी ने कहा कि वह ज्योति की हरकतों को बर्दाशत नहीं करेंगी फिर चाहे उन्हें शो ले बाहर कर दिया जाए.
घरवालों को टास्ट देने से पहले बिग बॉस ने पड़ोसियों से पूछा कि अगर आपको घरवालों को मिलने वाली चुनौती आपको दी जाती तो आप कितने टाइम में पूरी करते. इस टास्क के दौरान मछलियों को एक एक्वेरियम से दूसरे एक्वेरियम में शिफ्ट करना है. पड़ोसियों ने कहा कि उन्हें इस चुनौती को पूरा करने में 4 मिनट 30 सेकेंड लगे.
नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान ज्योति कुमारी के खिलाफ वोट करने वाली सपना चौधरी तीसरे दिन ने उनसे जमकर लड़ाई की. सपना ने ज्योति पर बदतमीजी से बात करने का आरोप लगाया.
शो में दोस्त की तरह नज़र आने वाले जुबैर और अर्शी खान के बीच भी तीसरे दिन खूब तनातनी हुई. जुबैर ने अर्शी को कहा ''तुम बस घर में आग लगा रही हो.'' इसका जवाब देते हुए अर्शी खान ने भी कहा ''हां मेरा तो काम ही आग लगाना है.''
इन सब झगड़ो के बाद आकाश डडलानी ने घर के माहौल का शांत करने की कोशिश की और सभी में सुलह करवाने के लिए पहली की.
बिग बॉस ने दूसरे टास्क में घरवालों से कहा कि आपको गधे को नहलाना है और उसे गाजर खिलानी है. इस टास्क को पूरा करने का काम बिंदगी, आकाश और बेनाफशा सूनावाला को मिला. इस टास्क के दौरान आकाश और बंदगी ने गधे को नहलाने का काम किया जबकि बेनाफशा ने गघे को गाजर खिलाई. लेकिन घरवाले ये टास्क पड़ोसियों से दिए समय पर पूरा नहीं कर पाए.
फिर इस टास्क को पूरा करने का काम घर से जुबैर और शिवानी दुर्गा को दिया गया और उन्होंने उसे करीब 3 मिनट में ही पूरा कर लिया. घरवालों का ये टास्क पूरा होने के बाद पड़ोसियों के बीच माहौल गर्म हो गया और वह एक-दूसरे से भिड़ने लगे.
अब तक शो में शांत नज़र आने वाली बंदगी कालड़ा भी तीसरे दिन जुबैर खान से भिड़ गई. बंदगी ने भी जुबैर पर ठीक से बात नहीं करने का ओवर एक्टिंग करने का आरोप लगाया. बंदगी और जुबैर का झगड़ा तो इतना बढ़ गया था कि उसे रोकने के लिए बाकी घरवालों को बीच में आना पड़ा.
टीवी के विवादित शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद और बढ़ गया है. शो के तीसरे दिन एक-दूसरे के खिलाफ वोट करने वाले सपना चौधरी से लेकर ज्योति कुमार और विकास गुप्ता से लेकर शिल्पा शिंदे तक सभी कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते रहे. साथ ही तीसरे दिन कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने कुछ टॉस्क भी पूरे करने के लिए दिए. दिन खत्म होते होते सपना चौधरी ने शो छोड़ने की धमकी भी दे दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -