'बिग बॉस 11' : सलमान खान के साथ काम करने पर 'गोपी बहू' ने कही बड़ी बात, जानें...
देवोलीना ने कहा है कि वह किसी डांस बेस्ड रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहती हैं. देवोलीना ने बताया कि वह 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बनने की भी कोशिश करेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि देवोलीना इन दिनों हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. देवोलीना ने जानकारी दी है कि इस महीने उनकी मां का बर्थडे है इसलिए वह ज्यादा से ज्यादा समय मां के साथ ही बिताना चाहती हैं.
इन दिनों देवोलिना इंस्टाग्राम पर अपनी शेयर की गई बोल्ड तस्वीरों की वजह से भी काफी चर्चा में रही हैं. (All Pictures Credit-Instagram)
देवोलीना ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वह सलमान खान के साथ हमेशा से ही काम करना चाह रही थीं. लेकिन देवोलीना ने साथ ही कह दिया कि वह इस बार शो का हिस्सा नहीं बनने जा रहीं.
देवोलीना ने कहा है कि मुझे 'बिग बॉस 11' का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है. देवोलीना ने यह भी कहा है वह मेकर्स के उन्हें अप्रोच किये जाने के फैसले का भी सम्मान करती हैं.
मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 11 की शुरुआत होने में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में इस बार शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नामों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि स्टार प्लस के सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' का पॉपुलर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य इस शो का हिस्सा बन सकती हैं. शो का हिस्सा बनने की खबरों पर देवोलीना अब खुद सामने आई हैं और कंटेस्टेंट बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -