Bigg Boss 11: लव त्यागी ने खोला दिल का राज, कहा- ये कंटेस्टेंट्स बनेंगी विजेता
मॉल में हुई वोटिंग के दौरान शिल्पा शिंदे के फैंस उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे. विकास गुप्ता और हिना खान को भी सपोर्ट करने के लिए भारी तदाद में लोग थे, पर शिल्पा शिंदे के मुकाबले उनकी संख्या काफी कम रही. लव त्यागी ने मॉल से वापस आने के बाद आकाश और पुनीश शर्मा को बताया कि ''शिल्पा शिंदे इस सीजन की विजेता बनेंगी.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुनीश शर्मा ने भी लव की बात मानते हुए कहा, ''मुझे तो शुरू से ही लग रहा है कि शिल्पा ही जीतने वाली है.'' बता दें कि ऑनलाइन वोटिंग के लिए भी शिल्पा शिंदे जब भी नॉमिनेट हुईं हैं तो उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कहीं ज्यादा वोट मिले हैं.
शो के शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे को मिल रहा फैंस का सपोर्ट उन्हें इस सीजन को विजेता बनने का सबसे मजबूत दावेदार बनाता है.
आकाश ददलानी अपने एंटरटेनमेंट के जरिए टॉप 5 में जगह बनाने में तो कामयाब रहे हैं. लेकिन आकाश ददलानी को फैंस से सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के जैसा सपोर्ट कभी नहीं मिला. पुनीश शर्मा भी किसी तरह से टॉप 5 में जगह बना पाए.
वहीं बात अगर विकास गुप्ता की करें तो उन्होंने अपने मास्टरमाइंड खेल के जरिए शो के फैंस को इम्प्रेस किया है. विकास गुप्ता को शो के इतिहास का सबसे कामयाब कंटेस्टेंट्स माना जा रहा है. विकास गुप्ता अकेले ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जो कि अपने दम पर सीजन में 20 टास्क जीतने में कामयाब रहे हैं.
लव त्यागी के घर से बाहर जाने के बाद घर में शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता, आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा बचे हुए हैं. शिल्पा शिंदे और हिना खान को सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट होने के चलते शो की शुरुआत से ही मजबूत दावेदार माना जा रहा था.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. लेकिन अब शो के फिनाले में सिर्फ चंद दिन बचे हैं तो इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि इस सीजन को विजेता कौन होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -