Bigg Boss 11: लव त्यागी नहीं, Eviction के लिए इस कंटेस्टेंट को भेजा गया मॉल
हालांकि लव त्यागी को नहीं भेजे जाने की असल वजह अबतक सामने नहीं आई है. आप बिग बॉस की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआकाश ददलानी का मॉल में जाना सीजन 11 का सबसे शॉकिंग ट्विस्ट है. बता दें कि जब इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई थी तो हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और लव त्यागी नॉमिनेट हुए थे.
कलर्स टीवी की ओर से जारी किए गए एक प्रोमो में दिखाया गया था कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला मुंबई के मॉल में होगा. मुंबई के इनॉरबिट माल में नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स आज शाम पहुंचने वाले हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में अब तक का सबसे शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है. बिग बॉस ने इस बार अलग नॉमिनेशन प्रक्रिया अपनाते हुए वोटिंग लाइन्स को बंद रखा था.
लेकिन इस टास्क में सबसे बड़ा ट्विस्ट लाते हुए मेकर्स ने लव त्यागी को मॉल में नहीं भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लव त्यागी की जगह आकाश ददलानी को मॉल में भेजा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -