Bigg Boss 11: वोटिंग लाइन्स थीं बंद, ऐसे होगा कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला
इसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड में बैलट बॉक्स में मौजूद सभी वोटों की गिनती होगी. जिस भी कंटेस्टेंट्स को सबसे कम वोट मिले होंगे वह घर से बाहर हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे बिग बॉस के इतिहास में यह पहला मौका नहीं है जब कंटेस्टेंट्स को वोट मांगने के लिए घर से बाहर भेजा रहा है. पिछले सीजन में भी मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी को मुंबई के एक मॉल में भेजा गया था. दोनों ही कंटेस्टेंट्स को एक पिजंरे में बंद कर दिया गया था और वहीं से उन्हें वोट मांगने के लिए कहा गया था.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में फिनाल से ठीक पहले बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. बिग बॉस ने इस हफ्ते नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स के वोटिंग लाइन्स बंद रखी हुई थी. लेकिन अब वोटिंग लाइन्स को बंद रखने की असली वजह सामने आ गई है.
मॉल में जाने के बाद इन सभी कंटेस्टेंट्स को अपने लिए वहां मौजूद लोगों से वोट मांगने होंगे. इन कंटेस्टेंट्स को मिलने वाले वोट को बैलट बॉक्स में रखा जाएगा.
वहीं बात अगर पुनीश और आकाश की करें तो वह दोनों पहले ही फिनाले वीक में एंटर कर चुके हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मीड वीक एविक्शन में किसी एक कंटेस्टेंट की घर से छुट्टी हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आज चारों नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि इन चारों कंटेस्टेंट्स को मुंबई के किसी मॉल में भेजा जा सकता है.
बिग बॉस के सेमी फिनाले वीक में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, लव त्यागी और हिना खान घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. बिग बॉस ने इन कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला करने के लिए नई प्रक्रिया को चुना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -