Bigg Boss 11, Nov 2 अपडेट : सलमान खान की धमकी के बावजूद शिल्पा ने विकास पर किए पर्सनल कमेंट
दिन की शुरुआत से ही बिग बॉस के घर में हंगामा शुरू हो गया. लग्जरी बजट टास्क के बाद बिग बॉस ने जेल में जाने वाले कंटेस्टेंट के नाम आपसी सहमति से तय करने के लिए कहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBigg Boss 11, Nov 2 अपडेट: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में 32वें दिन जमकर हंगामा देखने को मिला. शिल्पा शिंदे से परेशान विकास गुप्ता ने घर से भागने की कोशिश की, वहीं आकाश और प्रियांक में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई.
घरवालों ने आपसी सहमति से महजबीं और अर्शी खान को काल कोठरी में भेजने के लिए चुना. लेकिन तीसरा नाम तय नहीं होने के चलते बिग बॉस ने घर के कैप्टन लव त्यागी को तीसरे कंटेस्टेंट चुनने के लिए कहा. लव त्यागी ने विकास गुप्ता को जेल भेजने के लिए चुना.
बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता इतने परेशान हो गए कि उन्होंने अर्शी से कहा, ''मैं 2 करोड़ रुपये पेनल्टी भरने को तैयार हूं, लेकिन अब मुझे बिग बॉस के घर में नहीं रहना है.'' इसके बाद बिग बॉस ने विकास गुप्ता को सीक्रेट रूम में बुलाया और अपने फैसले पर सोचने के लिए कहा. बाकी घरवालों को भी यह मालूम चल गया कि विकास गुप्ता ने घर से भागने की कोशिश की है.
विकास गुप्ता से जेल में जाने के बाद भी शिल्पा शिंदे ने उन्हें तंग करना बंद नहीं किया. विकास को तंग करने के लिए आकाश ने भी शिल्पा का साथ दिया. इन दोनों से परेशान होकर विकास गुप्ता ने काल कोठरी से भागने की कोशिश की. सलमान खान के मना करने के बावजूद भी शिल्पा ने विकास पर पर्सनल कमेंट किए.
विकास गुप्ता के दोबार काल कोठरी में आने के बाद सभी घरवाले भी वहां पहुंच गए. इसके बाद विकास गुप्ता सभी से बताने लगे कि उन्होंने शिल्पा शिंदे के साथ कभी भी बुरा नहीं किया है. इसी बीच आकाश ने कहा कि विकास झूठ बोल रहा है और ये सबसे बड़ा झूठा है. आकाश की इस बात पर प्रियांक काफी भड़क उठे और आकाश को मारने की धमकी देने लगे. हितेन ने प्रियांक को शांत करवाया और उसे काल कोठरी से दूर ले गए.
एपिसोड के अंत में प्रियांक घरवालों से कहना लगे कि आकाश और शिल्पा ने 15 घरवालों को जीना मुश्किल कर रखा है. हिना ने प्रियांक की बात का विरोध किया और कहा, ''ऐसा बिल्कुल नहीं है इन दोनों में हमारे साथ कुछ भी गलत नहीं किया है.'' आकाश गुप्ता इन सभी की बातों को सुनते हुए अपना नये रेप गुनगुनाने लगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -