Bigg Boss 11, Day 2: नौटंकी की वजह से नॉमिनेट हुईं शिल्पा शिंदे, हिना खान को पड़ोसियों ने बचाया
बंगदी कालड़ा को भी पड़ोसियों ने अपने राइट का इस्तेमाल करते हुए नॉमिनेट कंटेस्टेंट की लिस्ट में डाला. पड़ोसियों ने कहा, ''शुरुआत में बंदगी कह रही थी कि वह कॉमनर्स की सेलिब्रिटी है, लेकिन शो शुरू होने के बाद से वह खुद को बचा कर चल रही है.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस ने जब पड़ोसियों को कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का राइट दिया तो वह काफी खुश नज़र आ रहे थे.
नॉमिनेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद विकास गुप्ता, आकाश डडलानी की हरकतों पर गुस्सा हो गए.
All Pictures Credit- Colours
अर्शी खान का नाम नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में पहले शामिल नहीं था. लेकिन बिग बॉस ने पड़ोसियों को राइट दिया कि वह पहले नॉमिनेट हुए किसी एक कंटेस्टेंट को बचा सकते हैं जबकि दो नए कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर सकते हैं. अर्शी को नॉमिनेट करते पड़ोसियों ने वजह बताते हुए कहा कि ''यह हम लोगों के साथ सही से बर्ताव नहीं करती हैं.''
'अंगूरी भाबी' के नाम से मशहूर शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा 7 लोगों ने इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए वोट किया. अर्शी खान, हितेन और बंगदी ने शिल्पा के खिलाफ वोट करते हुए कहा कि इन्होंने शो की शुरुआत में ही बिना वजह से झगड़ा करने की कोशिश की है. शिल्पा शिंदे के पुराने दुश्मन विकास गुप्ता ने भी उनके खिलाफ वोट किया और कहा कि हर बार झगड़े की शुरुआत यह करती हैं.
सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में कंटेस्टेंट्स की लड़ाई का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था. नॉमिनेट होने वालों की लिस्ट में मशहूर एक्ट्रेस हिना खान भी शामिल थीं, लेकिन पड़ोसियों के राइट ने उन्हें बचा लिया जबकि दूसरे कंटेस्टेंट्स को मुश्किल में डाल दिया.
जुबैर खान के खिलाफ 5 कंटेस्टेंट्स ने वोट किया है. जुबैर को नॉमिनेट की वजह बताते हुए कंटेस्टेंट्स का कहना था कि यह बिना वजह से लोगों से झगड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.
ज्योति कुमारी को इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स ने घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया है. सपना चौधरी ने ज्योति के खिलाफ वोट करते हुए आरोप लगाया कि वह किसी से भी तमीज से बात नहीं करती है. ज्योति के खिलाफ वोट करने वाले बाकी कंटेस्टेंट्स भी सपना की बात से एग्री दिखे.
वैसे बता दें कि हिना खान को भी 3 कंटेस्टेंट ने घर से बाहर निकालने के लिए नॉमिनेट किया था. हिना के खिलाफ वोट करने वाले कंटेस्टेंट्स का कहना था कि वह शो जीतने की दावेदार हैं इसलिए उन्हें नॉमिनेट किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -