हिंदी न्यूज़टेलीविजनBigg Boss 11: ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले ये कंटेस्टेंट हुआ बेघर
Bigg Boss 11: ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले ये कंटेस्टेंट हुआ बेघर
By : ABP News Bureau | Updated at : 14 Jan 2018 04:02 PM (IST)
1/7
100 दिन से भी ज्यादा वक्त चले इस सीजन में आज यह तय हो जाएगा कि 18 कंटेस्टेंट्स में से किसके सिर पर बिग बॉस 11 का ताज सजेगा. बिग बॉस के ग्रेंड फिनाले से जुड़ी हुई सारी अपडेट्स पाने के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.
2/7
बता दें कि ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले पुनीश शर्मा सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर हो चुके हैं. आकाश ददलानी के मीड वीक में हुए एविक्शन के बाद पुनीश शर्मा फाइनलिस्ट बनने में कामयाब हुए थे.
3/7
वैसे पुनीश शर्मा के घर से बाहर जाते ही सीजन 11 में कॉमनर्स का सफर भी खत्म हो गया. फाइनलिस्ट में अकेले पुनीश शर्मा ही थे जिन्होंने कि बिग बॉस के घर में कॉमनर्स के तौर पर एंट्री ली थी.
4/7
पुनीश शर्मा के घर से बेघर होने के बाद ये साफ हो जाता है कि सीजन 11 का विजेता हिना खान, विकास गुप्ता या फिर शिल्पा शिंदे में से एक होगा.
5/7
सलमान खान की ये बात सुनकर चारों फाइनलिस्ट शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीश शर्मा हैरान रह जाते हैं. इसके बात चारों कंटेस्टेंट ये बात करने लगते हैं कि कौन घर से बाहर जाएगा.
6/7
कलर्स टीवी की ओर से ग्रैंड फिनाले का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में सलमान खान घरवालों को ट्विस्ट के बारे में बताते हुए कह रहे हैं, ''किसी एक कंटेस्टेंट के परिवार वाले बिग बॉस के घर में एट्री लेने वाले हैं. ये लोग एक सदस्य को अपने साथ बिग बॉस के घर से ले जाएंगे.''
7/7
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के विजेता की घोषणा आज होने वाले ग्रैंड फिनाले में होगी. लेकिन ग्रैंड फिनाले से पहले मेकर्स ने शो में ट्विस्ट लाते हुए चारों फाइनलिस्ट शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीश शर्मा में से एक कंटेस्टेंट की छुट्टी कर दी है.