Bigg Boss 11: विकास गुप्ता की जीत में रोड़ा बनकर खड़ी है ये कंटेस्टेंट
दिलचस्प बात यह है कि विकास गुप्ता को मिलने वाला यह पैसा विनिंग अमाउंट में से काट लिया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' के घर में सीजन का आखिरी टास्क चल रहा है. इस टास्क में विकास गुप्ता को कैश प्राइज जीतने का मौका दिया गया है. लेकिन हिना खान ने यह तय कर लिया है कि वह किसी भी हाल में विकास गुप्ता को ये कैश प्राइज नहीं जीतने देंगी.
हालांकि हिना खान इस बात पर अड़ गई हैं कि वो विकास को किसी भी हाल में ये टास्क नहीं जीतने देंगी. टास्क के दौरान हिना खान और विकास गुप्ता के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है.
विकास गुप्ता ने सबसे पहले पुनीश शर्मा को निशाने पर लेते हुए उन्हें गंजा होने को कहा. पुनीश शर्मा ने उनकी बात नहीं मानते हुए बर्जर बजा दिया और विकास गुप्ता 3 लाख रुपये जीतने में कामयाब हो गए.
विकास गुप्ता 'अर्शी चाहती हैं' टास्क जीतने में कामयाब रहे थे. इसके बाद बिग बॉस ने विकास से कहा, ''फिनाले से पहले घर में विकास का राज होगा. इसलिए घर के सब सदस्यों को विकास गुप्ता की बात माननी होगी.''
इसके साथ ही बिग बॉस ने शिल्पा, हिना और पुनीश शर्मा से कह दिया था, ''अगर आप विकास की बात नहीं मानना चाहते हैं, तो गॉर्डन एरिया में लगे बर्जर को बजा दें. जैसे की कंटेस्टेंट टास्क के आउट होगा विकास को 3 लाख रुपये कैश प्राइज मिल जाएगा.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -