हिंदी न्यूज़टेलीविजनBigg Boss 11: विकास ने की आकाश को 'लिप-किस' करने की कोशिश, विरोध करने पर मारपीट की
Bigg Boss 11: विकास ने की आकाश को 'लिप-किस' करने की कोशिश, विरोध करने पर मारपीट की
By : ABP News Bureau | Updated at : 22 Dec 2017 01:07 PM (IST)
1/7
बता दें कि शो की शुरुआत में जब प्रियांक शर्मा ने आकाश ददलानी के साथ मारपीट की थी तो उन्हें घर से बेघर कर दिया गया था.
2/7
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विकास गुप्ता, आकाश ददलानी के लिप्स पर 'किस' करने की कोशिशें करते हैं. जिससे नाराज होकर आकाश उन्हें धक्का मार देते हैं.
3/7
इसके बाद विकास गुप्ता भी बदला लेते हुए आकाश ददलानी को जोर से धक्का मारते हैं. विकास गुप्ता का धक्का इतना जोरदार होता है कि आकाश ददलानी काल कोठरी के दरवाजे के पास बनी सीढ़ियों पर जाकर गिरते हैं.
4/7
अभी तक यह तो मालूम नहीं चला है कि आकाश ददलानी को कितनी चोट लगी है. लेकिन अब ये देखना दिलचस्प हो गया है कि बिग बॉस विकास गुप्ता और आकाश ददलानी की मारपीट वाले काम पर क्या एक्शन लेते हैं.
5/7
हर दिन घर में बदलते रिश्तों के बीच अब कंटेस्टेंट में बात मारपीट तक भी पहुंच गई है. लग्जरी बजट टास्क के खत्म होने के बाद विकास गुप्ता, आकाश ददलानी और अर्शी खान को काल कोठरी की सजा मिली थी.
6/7
काल कोठरी में जाते ही आकाश ददलानी ने विकास गुप्ता पर भड़ास निकालते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. आकाश ददलानी की इन हरकतों से तंग होकर विकास गुप्ता ने उनकी जैकेट को टॉयलेट में फेंक दिया. जबकि आकाश ददलानी ने भी विकास की जैकेट से साथ ऐसा ही किया.
7/7
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिलता है. जैसे-जैसे फिनाले के दिन नजदीक आ रहे हैं कंटेस्टेंट के बीच का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है.