Bigg Boss 11: विकास गुप्ता ने किया खुलासा, इस कंटेस्टेंट से चलाना चाहते थे अफेयर
हालांकि टास्क खत्म होने के बाद विकास गुप्ता ने घर में एंट्री लेते हुए कहा, ''मैं बेनाफ्शा से अफेयर चलाना चाहता था.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियांक ने तो यहा तक कह दिया, ''तेरी खुद की तो कोई गर्लफ्रेंड बनी नहीं है. इसलिए तू लोगों पर सवाल उठाता है.
प्रियांक शर्मा ने कहा, ''विकास गुप्ता तेरी दिक्कत क्या है? तू जानता क्या है? तू बिना जाने मुझपर सवाल उठाता है. तू नहीं जानता कि बेनाफ्शा से मेरा क्या रिश्ता था. फिर भी तू हमारे बारे में कुछ भी कह देता है.''
यही मौका जब हिना की टीम को मिला तो प्रियांक शर्मा ने विकास गुप्ता से सारा हिसाब चुकता कर लिया. प्रियांक ने गुस्सा दिलाने की टास्क के समय विकास गुप्ता पर जमकर हमला बोला.
बता दें कि प्रियांक उस बात से नाराज थे जब विकास ने कहा, ''प्रियांक तू हमेशा लड़कियों का इस्तेमाल करता है. तूने हर शो में एक नई गर्लफ्रेंड बनानी होती है. पहले दिव्या का इस्तेमाल किया और फिर बिग बॉस में बेनाफ्शा का.''
टास्क के दौरान पहले कर्मचारी बने विकास गुप्ता और उनकी टीम ने 'रोबोट' बनी हिना की टीम पर जमकर भड़ास तो निकाली ही, साथ ही भड़ास निकालते हुए प्रियांक शर्मा और हिना खान के कई झूठों से भी पर्दा हटा दिया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क के दौरान घरवालों के कई राज सामने आए. 'बीबी लैब' टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को रुलाने का और गुस्सा दिलाने का काम दिया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -