एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: सीजन की आखिरी टास्क में इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10140802/301.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को बता दिया था कि अर्शी खान घर में एंट्री बतौर गेस्ट हुई है. इसके साथ ही बिग बॉस ने कहा, ''ये इस सीजन का आखिरी हफ्ता चल रहा है और इसलिए आपको इस सीजन का आखिरी टास्क भी दिया जा रहा है. अर्शी खान इस टास्क की संचालक होंगी और वह तय करेंगी कि विजेता कौन है.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10140821/261.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को बता दिया था कि अर्शी खान घर में एंट्री बतौर गेस्ट हुई है. इसके साथ ही बिग बॉस ने कहा, ''ये इस सीजन का आखिरी हफ्ता चल रहा है और इसलिए आपको इस सीजन का आखिरी टास्क भी दिया जा रहा है. अर्शी खान इस टास्क की संचालक होंगी और वह तय करेंगी कि विजेता कौन है.''
2/7
![बिग बॉस के घर में आज इस टास्क के अलावा भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा. कलर्स टीवी की ओर से जारी प्रोमो में बता दिया गया है कि मीड विक एविक्शन को आज ही टेलीकास्ट किया जाएगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10140802/301.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस के घर में आज इस टास्क के अलावा भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा. कलर्स टीवी की ओर से जारी प्रोमो में बता दिया गया है कि मीड विक एविक्शन को आज ही टेलीकास्ट किया जाएगा.
3/7
![बिग बॉस ने इस टास्क को 'अर्शी खान चाहती हैं' नाम दिया, जबकि अर्शी खान ने घरवालों से बताया कि विजेता बनने के लिए आपको सबसे 'मीन' यानी की 'मतलबी' बनकर दिखाना होगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10140759/291.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस ने इस टास्क को 'अर्शी खान चाहती हैं' नाम दिया, जबकि अर्शी खान ने घरवालों से बताया कि विजेता बनने के लिए आपको सबसे 'मीन' यानी की 'मतलबी' बनकर दिखाना होगा.
4/7
![टास्क खत्म होने के बाद विकास गुप्ता सबसे 'मीन' यानी 'मतलबी' साबित हुए और उन्होंने इस टास्क में भी बाजी मार ली. 'अर्शी चाहती हैं' टास्क को जीतने के साथ विकास गुप्ता ने 10 लाख रुपये जीतने का मौका भी हासिल कर लिया है. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से साफ कह दिया था कि इस टास्क को जीतने वाले कंटेस्टेंट को ही कैश प्राइज जीतने का मौका मिलेगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10140751/282.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टास्क खत्म होने के बाद विकास गुप्ता सबसे 'मीन' यानी 'मतलबी' साबित हुए और उन्होंने इस टास्क में भी बाजी मार ली. 'अर्शी चाहती हैं' टास्क को जीतने के साथ विकास गुप्ता ने 10 लाख रुपये जीतने का मौका भी हासिल कर लिया है. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से साफ कह दिया था कि इस टास्क को जीतने वाले कंटेस्टेंट को ही कैश प्राइज जीतने का मौका मिलेगा.
5/7
![टास्क की शुरुआत में ही सभी कंटेस्टेंट्स अर्शी खान को बताने लगे कि वह किस हद तक 'मतलबी' बन सकते हैं. शिल्पा शिंदे ने टास्क में विकास गुप्ता को निशाने पर लेते हुए अर्शी से कहा, ''मैं इसके 5 टी-शर्ट्स को खराब करने वाली हूं.'' हालांकि विकास गुप्ता ने शिल्पा को इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए ऐसा नहीं होने दिया और वह टास्क का पहला राउंड जीतने में कामयाब रहे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10140748/271.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टास्क की शुरुआत में ही सभी कंटेस्टेंट्स अर्शी खान को बताने लगे कि वह किस हद तक 'मतलबी' बन सकते हैं. शिल्पा शिंदे ने टास्क में विकास गुप्ता को निशाने पर लेते हुए अर्शी से कहा, ''मैं इसके 5 टी-शर्ट्स को खराब करने वाली हूं.'' हालांकि विकास गुप्ता ने शिल्पा को इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए ऐसा नहीं होने दिया और वह टास्क का पहला राउंड जीतने में कामयाब रहे.
6/7
![हम आपको पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि मीड वीक एविक्शन में आकाश ददलानी सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर हो गए हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10140740/185.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम आपको पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि मीड वीक एविक्शन में आकाश ददलानी सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर हो गए हैं.
7/7
![रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में फिनाले वीक चल रहा है. ग्रेंड फिनाले से पहले बिग बॉस ने घरवालों को सरप्राइज देते हुए अर्शी खान को बतौर गेस्ट घर में दोबारा एंट्री दी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10140736/147.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में फिनाले वीक चल रहा है. ग्रेंड फिनाले से पहले बिग बॉस ने घरवालों को सरप्राइज देते हुए अर्शी खान को बतौर गेस्ट घर में दोबारा एंट्री दी.
Published at : 10 Jan 2018 02:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)