Bigg Boss 11: मुंबई के इस मॉल में होगा नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला
सोशल मीडिया पर उस मॉल की तस्वीरें सामने आने लगी हैं, जहां इन चारों कंटेस्टेंट्स को भेजा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है ये तस्वीरें मुंबई के वाशी इनॉरबिट मॉल की हैं. (Picture Credit-twitter,com/@Namansharrma)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले सीजन में भी बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी को वाशी इनॉरबिट मॉल में भेजा गया था. उस समय भी इन दोनों ही कंटेस्टेंट्स को पिजंरे में रखा गया था.
वाशी इनॉरबिट मॉल इन कंटेस्टेंट्स को रखने के लिए एक पिजंरा बनाया जा रहा है. उस पिजंरे के अंदर से इन सभी कंटेस्टेंट्स को अपने लिए वोट मांगने होंगे. जिस भी कंटेस्टेंट्स के बैलेट बॉक्स में वीकेंड का वार एपिसोड में सबसे कम वोट मिलेंगे वह कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में फिनाले से ठीक पहले बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. मेकर्स ने इस हफ्ते के नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर भेजने नई प्रक्रिया अपनाने का फैसला किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, लव त्यागी और हिना खान को मुंबई के एक मॉल में भेजा जाएगा. वहां जाकर इन सभी कंटेस्टेंट्स को अपने लिए वोट मांगने होंगे.
बता दें कि बिग बॉस ने इस खास वोटिंग प्रक्रिया के लिए इस हफ्ते ऑनलाइन वोटिंग लाइन्स बंद रखी. अब शिल्पा शिंदे, आकाश ददलानी, विकास गुप्ता और लव त्यागी की किस्मत का फैसला मॉल में पहुंचने वाले उनके फैंस पर ही निर्भर करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -