Bigg Boss 12: 6 जोड़ियों समेत 17 कंटेस्टेंट बने नए सीजन का हिस्सा, पहले दिन ही हुई दो की छुट्टी
टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे भी इस सीजन का हिस्सा बनी हैं. सृष्टि ने 'छोटी बहू' और 'पुर्नविवाह' जैसे सीरियल्स में काम किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयपुर की रहने वाली सबा खान और सोमी खान ने कॉमनर्स कंटेस्टेंट्स के तौर पर बिग बॉस के घर में एंट्री ली. यह पहला मौका था जब एक ही परिवार के कोई दो सदस्य बिग बॉस के कंटेस्टेंट बनें.
बिहार के रहने वाले दीपक ठाकुर अपनी दोस्त उर्वशी वाणी के साथ बिग बॉस 12 का हिस्सा बने हैं. दीपक ठाकुर सिंगर हैं और उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए गाने भी गाए हैं.
प्रीमियर के दौरान मशहूर गायक अनूप जलोट अपने से 38 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन के साथ बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए सुर्खियों बने. पहले यह दावा किया जा रहा कि अनूप अपनी शिष्या के साथ शो में आ रहे हैं. लेकिन स्टेज में आने के बाद सबके सामने दोनों में अपने प्यार को स्वीकार किया.
पेशे से क्रिकेटर रहे शान्ताकुमारन श्रीसंत का नाम पिछले कई सीजन का हिस्सा बनने के लिए सामने आता रहा है. श्रीसंत आईपीएल में जुड़े फ्किसिंग विवाद की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं.
रोशनी और कृति ने बिग बॉस के घर में अलग-अलग एंट्री ली थी. लेकिन सुरभि और मित्तल जोशी के बाहर होने की वजह से रोशनी और कृति की नई जोड़ी को बिग बॉस के घर में भेजा गया.
सलमान खान ने सबसे पहले इस सीजन के सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा को स्टेज पर बुलाया. करणवीर बोहरा को 'कसौटी जिंदगी की', 'नागिन 2', 'कबूल है' जैसे सीरियल में काम करने से खास पहचान मिली है.
करणवीर के बाद सलमान खान ने शिवाशीष मिश्रा और सौरभ पटेल की कॉमनर्स की जोड़ी को स्टेज पर एंट्री दी. इस जोड़ी के स्टेज पर कुछ देर मजे लेने के बाद सलमान खान ने करणवीर वोहरा के साथ तीनों को 'बिग बॉस' के नए घर में भेजा.
'ससुराल सिमर का' से अलग ही पहचान हासिल करने वाली दीपिका कक्कड़ भी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के रूप में इस सीजन में हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि कुछ महीनों पहले ही दीपिका शोएब इब्राहिम के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं.
छोटे पर्दे के सबसे मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के प्रीमियर एपिसोड के साथ नए सीजन की शुरुआत हुई. प्रीमियर एपिसोड के दौरान सलमान खान ने धमाकेदार अंदाज में इस सीजन के कंटेस्टेंट्स का स्वागत किया और उन्हें बिग बॉस के घर में एंट्री दी. यह पहला मौका है जब बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स जोड़ियों के रूप में दाखिल हुए. इतना ही नहीं पहले ही दिन बिग बॉस के घर से दो कंटेस्टेंट्स के छुट्टी भी हो गई जो कि इस शो में अपने आप में नया इतिहास है.
पेशे से पुलिस वाले निर्मल सिंह और वकील रोमिल चौधरी को भी कॉमनर्स कंटेस्टेंट्स के रूप में बिग बॉस के घर में एंट्री दी गई.
मशहूर टीवी और फिल्म एक्ट्रेस नेहा पेंडसे सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर इस सीजन का हिस्सा बनी हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नेहा पिछले 20 सालों के एक्टिव हैं. इस साल की शुरुआत में नेहा पेंडसे ने कपिल शर्मा के साथ 'फैमिली टाइम विद कपिल' शो भी होस्ट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -