हिंदी न्यूज़टेलीविजनBigg Boss 12, Day 14: दोस्त बन रहे हैं दुश्मन, आज होगा बड़ा धमाका
Bigg Boss 12, Day 14: दोस्त बन रहे हैं दुश्मन, आज होगा बड़ा धमाका
By : एबीपी न्यूज़ | Updated at : 01 Oct 2018 08:54 AM (IST)
1/8
इन सबके बीच, रोमिल-निर्मल, करणवीर और दीपिका घर से बाहर होने को लेकर डरे हुए नजर आए. वो इस बात को लेकर चिंतित थे कि बिग बॉस 12 के घर से आज रात कौन बाहर निकलेगा. आखिर में सलमान खान ने रोमिल और निर्मल का नाम लिया जिन्हें इस हफ्ते कृति और रोशमी के साथ घर से बेघर किया गया है.
2/8
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 का दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड कई ट्विस्ट से भरा रहा. कृति-रोशमी के बाद निर्मल के डबल इविक्शन ने तो सबको चौंकाया, लेकिन साथ ही सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात कहकर घरवालों को और डरा दिया.
3/8
मगर बाद में सलमान ने स्टेज पर रोमिल और निर्मल पर ये छोड़ दिया कि उनमें से कौन इस शो को छोड़ना चाहेगा. इस पर एक ही लम्हें में निर्मल ने कहा कि वो बिग बॉस के घर को छोड़ अपने घर जाना चाहेंगे. इस तरह रोमिल एक बार फिर बिग बॉस के घर में चले गए. लास्ट में सलमान खान ने कहा कि सोमवार को पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री से घरवालों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं.
4/8
रविवार के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने एक कंटेस्टेंट की तरफ से दूसरे कंटेस्टेंट के लिए कही बातों के बारे में बताया. कंटेस्टेंट को काम दिया गया कि वो इन बातों को कहने वालों को पहचाने और उसके चेहरे पर एक कपकेक लगाना था. इस टास्क के दौरान दोस्त भी दुश्मन बनते हुए दिखे.
5/8
टीवी अभिनेता करण पटेल ने को इस सीजन में दूसरे बार एक स्पेशल टास्क के लिए बिग बॉस के घर में बुलाया गया. इस टास्क में करण ने घरवालों से कहा कि वो एक-एक करके अपनी खूबियों के बारे में बताएं और साथ ही एक कंटेस्टेंट की कमजोरी के बारे में भी बताएं.
6/8
नेहा ने इस टास्क में श्रीसंत से कहा कि ''आपको मानसिक तौर पर मजबूत होने की जरूरत हैं.'' श्रीसंत नेहा की इस बात पर बुरा मान गए और टास्क को बीच में ही छोड़ दिया. करणवीर उन्हें मनाने की कोशिश करते हैं. श्रीसंत ने कहा कि मुझे मानसिक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कहने वाली नेहा पहले खुद की असलियत सामने लाएं.
7/8
सलमान खान ने बाद में श्रीसंत को टास्क में अधिक एक्टिव रहने की सलाह दी. इस पर श्रीसंत का कहते हैं कि वह शो के लिए खुद को नहीं बदल सकते हैं. सलमान ने श्रीसंत से कहा कि आपको इस बात का हक है कि आप बार बार जाकर घर के मेन गेट को नॉक करें, लेकिन आप याद रखें कि दरवाज़ा नहीं खोला जाएगा.
8/8
इस सप्ताह सुल्तानी अखाड़े में सलमान खान ने जसलीन और दीपिका को नॉमिनेट किया जहां दोनों एक दूसरे का सामना करते नजर आए. सुल्तानी अखाड़े में दीपिका और जसलीन पहले राउंड में एक दूसरे पर इल्जाम लगाती हुईं नजर आईं. दोनों ने अपने अपने प्वाइंट को लेकर एक दूसरे पर कई आरोप लगाए मगर पहले राउंड में जसलीन घर वालों की मदद से जीत जाती हैं. दूसरे राउंड में कुश्ती का खेल खेला गया जिसकी विजेता दीपिका बनती हैं.